आम आदमी की कमर को हर तरह से तोड़ने में लगी राज्य सरकार: आप
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने राज्य सरकार की रोडवेज किराया वृद्धि पर कहा कि आम आदमी का गुजर, बसर भाजपा की सरकार ने मुश्किल कर दिया है।

उन्होंने कहा कि बस का सफर अधिकांश निम्न एवं मध्यम वर्गीय परिवार के लोग करते हैं। बसों का किराया एकाएक बढ़ने से आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम राज्य सरकार ने किया है। उन्होंने कहा सबका साथ सबका विकास का ढोंग करने वाली भाजपा की सरकार निम्न वर्ग एवं मध्यम वर्ग की कमर तोड़ने में लगी है। जहां एक और महंगाई आसमान छू रही है वही अब बसों के किरायों में भी भारी उछाल है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने नारा दिया था बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार भाजपा सरकार। अबकी बार राज्य सरकार इस नारे के विपरीत चल रही है। वोट इकट्ठा करने के बाद अब जनता को ठगने का काम कर रही है। जिन लोगों के पास दूरदराज क्षेत्र के सफर के लिए अपने वाहन नहीं है, वह सरकारी वाहन से ही सफर करते हैं। बसों के किराए में इस प्रकार की वृद्धि से आम आदमी दुविधा में पड़ गया है। नौकरी के लिए प्रतिदिन बसों में सफर करने वालों को अचानक किराया वृद्धि से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।