ग्राफिक एरा में मनाया राज्य स्थापना दिवस, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण की प्रस्तुति से झूमे छात्र, संस्थान में दो नए कोर्स की घोषणा

इस मौके पर जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय का धन्यवाद देते हुए ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर कमल घनशाला को पहाड़ रत्न बताया। कहा कि शिक्षा के माध्यम से डॉक्टर कमल घनशाला अंतर्राष्ट्रीय पटल पर उत्तराखंड का मान बढ़ा रहे हैं। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ संजय जसोला ने इस अवसर पर कहा कि ग्राफिक एरा जल्द ही प्रीतम भरतवाण जागर ढोल अंतर्राष्ट्रीय एकेडमी के साथ ढोल सागर व जागर गायन पर आधारित पाठ्यक्रम की शुरुआत करेगा।
कोर्स की शुरुआत ढोल व जागर में तकनीकी रूप में महारथ हासिल करने के लिए विशेष पाठ्यक्रम में थाली, मांगल, हुड़का आदि वाद्य यंत्रों को सीखने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ संजय जसोला ने पद्मश्री प्रीतम भरतवाण को फैशन विभाग द्वारा तैयार की गई उत्तराखंडी टोपी भेंट की। कार्यक्रम में प्रो वाइस चांसलर डॉ ज्योति छाबड़ा, रजिस्ट्रार कैप्टन हिमांशु धूलिया, विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद थपलियाल ने किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।