धामी मंत्रिमंडल की बैठक से राज्य कर्मचारी हुए निराश, कर रहे थे ये मांग
उत्तराखंड में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिममंडल की बैठक हुई। इस बैठक से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनके पक्ष में कोई फैसला नहीं होने से कर्मचारियों में निराशा नजर आई। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही उनकी समस्याओं पर निर्णय किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता आरपी जोशी ने बताया कि राज्य सरकार के समस्त कार्मिक आज हुई राज्य कैबिनेट की बैठक को लेकर टकटकी लगाए हुए थे। उन्हें उम्मीद थी कि केंद्र की भांति राज्य के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते में तीन फीसद की बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। साथ ही राज्य कार्मिकों के लिए बोनस की घोषणा होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इन दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर कैबिनेट की बैठक में कोई निर्णय नहीं हो पाया। इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ विगत दिनों हुई परिषद की बैठक में बनी सहमति के अनुरूप राज्य कार्मिकों के लिए एलटीसी का संशोधित शासनादेश एवं दिनांक 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को नोशनल वेतन वृद्धि का प्रस्ताव भी आना था। दुखद ये है कि उक्त पर भी कोई चर्चा नहीं हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे एवं महामंत्री शक्तिप्रसाद भट्ट ने पुनः आशा व्यक्त की है कि परिषद को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री की ओर से दीपावली पर्व से पूर्व महंगाई भत्ते में वृद्धि सहित अक्टूबर माह का वेतन दीपावली से पूर्व जारी करने, राज्य कार्मिकों के लिए बोनस की घोषणा सहित दिनांक 31 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके अतिरिक्त पूर्व में बनी सहमति के अनुरूप एलटीसी के संशोधित शासनादेश एवं दिनांक 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को नोशनल वेतन वृद्धि पर भी जल्द ही राज्य कैबिनेट की बैठक में निर्णय की लेकर भी परिषद आशान्वित हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।