राज्यकर्मियों ने कहा- उत्तराखंड में भी बढ़ी दरों पर मिले महंगाई भत्ता और बोनस
केंद्र सरकार की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी बढ़ी दरों पर महंगाई भत्ता देने की मांग की गई है। साथ ही राज्यकर्मियों को बोनस की मांग भी की गई। इन दो मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मांग पत्र प्रेषित किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का निर्णय किया है। इससे महंगाई भत्ता 42% से बढाकर 46% कर दिया गया है। अब राज्यों से भी इसी तर्ज पर महंगाई भत्ता देने की मांग उठने लगी है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के प्रान्तीय प्रवक्ता आरपी जोशी ने बताया कि परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांड एवं प्रदेश महामंत्री शक्तिप्रसाद भट्ट ने प्रदेश के कार्मिकों के हित में मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर दो प्रमुख प्रकरणों पर उनका ध्यानाकर्षण करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
परिषद ने प्रदेश के कार्मिकों को भारत सरकार की भांति बढी हुई दरों पर महंगाई भत्ता दिए जाने एवं बोनस का भुगतान किए जाने की मांग की है। क्योंकि, भारत सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ ही अपने कार्मिकों के लिए बोनस की घोषणा भी कर दी है। इसके साथ ही परिषद ने एक अन्य मांग के संदर्भ में मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षित किया। कहा कि मत्स्य विभाग में सहायक निदेशक के पदों पर डीपीसी के उपरांत भी पदोन्नति नहीं की गई है। मांग की गई है कि लोक सेवा आयोग से उक्त पदों पर की गई पदोन्नति का परिणाम घोषित कर पदोन्नत कार्मिकों को तत्काल तैनाती दी जाए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।