उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यधिकारी से मिले राज्य कर्मचारी, इन मुद्दों पर बनी सहमति

उत्तराखंड में राज्य कर्मियों की चिकित्सा संबंधी परेशानियों को लेकर राज्य कर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से मुलाकात की। इस दौरान राज्य कर्मियों की चिकित्सा संबंधी दिक्कतों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न बिंदुओं पर सहमति बनी और शीघ्र क्रियान्वयन का आश्वासन दिया गया। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के प्रवक्ता अरुण पांडे ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये बैठक प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अपर सचिव डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने बुलाई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में लिए गए निर्णय
– स्वास्थ्य योजना अन्तर्गत कार्मिकों को कैशलैस ओपीडी सुविधा उपलब्ध कराई जाने के संबंध में अवगत कराया गया कि इस सम्बन्ध में शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इस पर शीघ्र कारवाई का आश्वस्त किया गया।
-कार्मिकों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के देयकों के भुगतान के लिए समय सीमा निर्धारित करने की मांग पर आश्वास्त किया गया कि आज ही इस संबंध में समस्त संबंधित को निर्देशित किया जा रहा है।
-आईएमबी के ब्लड बैंक को भी कैशलैस ब्लड उपलब्ध कराने के लिए पंजीकृत किए जाने की मांग पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
-स्वास्थ्य योजना अंतर्गत असुविधा की शिकायत करने के लिए व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध कराने की मांग पर व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध कराने की व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया गया।
-सेवानिवृत्ति कार्मिकों से निर्धारित कटौती का 50 फीसद कटौती किए जाने की मांग एवं योजना अंतर्गत पुनः विकल्प देने की मांग पर भी दिनांक 24 अगस्त 2023 को मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया गया।
– निगम निकाय आदि में कार्यरत व सेवानिवृत्त कार्मिकों को भी योजना का लाभ दिए जाने की मांग पर तेजी से कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया।
-अपर सचिव द्वारा सकारात्मक रुख अपनाते हुए उठाई गई अन्य विसंगतियों पर भी कार्रवाई का भरोसा दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये रहे शामिल
बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे, उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्णानंद नौटियाल, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड के महामंत्री अशोक राज उनियाल, उत्तरांचल फेडरेशन के महामंत्री मुकेश बहुगुणा, निगम अधिकारी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुसाईं, पेंशनर वेलफेयर मंच के अध्यक्ष ओमवीर चौधरी शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।