मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के आंदोलन को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का समर्थन, 16 जून को होगी बैठक
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड ने मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के आंदोलन को समर्थन किया है। एसोसिएशन पिछले तीन माह से आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है। परिषद के प्रवक्ता आरपी जोशी ने समर्थन की जानकारी दी। बताया कि परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे के अनुसार राज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन की समस्त मांगें औचित्यपूर्ण हैं, और परिषद शासन स्तर पर अपर मुख्य सचिव महोदय से उक्त मांगों के निराकरण के लिए शासन से वार्ता कराए जाने के लिए कटिबद्ध है। जल्द ही शासन स्तर पर वार्ता कर सभी औचित्यपूर्ण मागों का निराकरण किए जाने का प्रयास किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रान्तीय प्रवक्ता आरपी जोशी ने बताया गया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की प्रान्तीय कार्यकारिणीं की बैठक 16 जून 2023 को देहरादून में आयोजित करने का भी निर्णय प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट द्वारा लिया गया है। कार्यकारिणीं की उक्त बैठक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (युवक) निरंजनपुर देहरादून में प्रातः 10:30 बजे से आयोजित की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि बैठक में परिषद एवं इसके घटक संघों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए जल्द एजेंडा तैयार किया जाएगा। साथ ही बैठक में जिला कार्यकारिणी और घटक संघों के चुनाव पर भी चर्चा होगी। बैठक उपरांत परिषद के दिवंगत नेता पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक ठाकुर प्रहलाद सिहं जी की याद में शोकसभा का भी आयोजन किया जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।