चुनाव के दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने उठाई ये मांग, निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए निर्देश
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान है। चार जून को पूरे देशभर में मतगणना होगी। इसी बीच राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड राज्यकर्मियों की समस्या को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचे थे। इस पर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आरपी जोशी ने बताया कि परिषद की ओर से परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे, महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिजेश कांडपाल ने हाल ही में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड से मुलाकात की थी। उस दौरान यह अनुरोध किया गया था कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में राज्य सरकार में तैनात कार्मिकों में यदि पत्नी और पत्नी हैं तो उनसे से किसी एक की ही ड्यूटी निर्वाचन में लगाई जाए। इनमें से एक को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। परिषद के पत्र का संज्ञान लेने पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें आदेश
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।