राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने स्थानांतरण एक्ट के उल्लंघन पर जताई चिंता, सीएम से मुलाकात करेगा प्रतिनिधिमंडल
उत्तराखंड में विभिन्न विभागों में हो रहे स्थानांतरणों में अनियमितता की शिकायतों पर अब राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद भी मुखर हो गई है। परिषद के नेताओं ने स्थानांतरण एक्ट के उल्लंघन पर चिंता जताई।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के प्रांतीय प्रवक्ता आर पी जोशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने विभिन्न विभागों में स्थानांतरण एक्ट का उल्लंघन करते हुए किए गए स्थानांतरणों की शिकायतों पर आज गहन चर्चा की। साथ ही प्रदेश महामंत्री भट्ट ने इस बात पर चिंता जाहिर की गई कि एक्ट लागू होने के चार वर्षों के उपरांत भी स्थानांतरण एक्ट का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है।अधिकारी मनमाने ढंग से एक्ट के अंतर्गत स्थानांतरण कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने कहा कि संघ विभिन्न कर्मचारी संगठनों से प्राप्त हो रही शिकायतों पर नजर बनाए हुए है। समस्त संगठनों से यह भी आह्वान किया गया कि जिन जिन विभागों में एक्ट का दुरुपयोग कर गलत स्थानांतरण किए गए हैं। वहां के घटक संगठन इसकी सूचना परिषद को दें। जल्द ही उक्त समस्त प्रकरणों को लेकर परिषद का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री महोदय से वार्ता कर समस्त विभागों के प्रकरणों का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।