विधायक की शपथ लेने पर सीएम धामी को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने दी बधाई, सहकारिता विभाग की समस्याओं को लेकर अभियान शुरू
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी को विधायक की शपथ लेने पर बधाई दी। साथ ही अपने घटक संघों के साथ मिलकर त्रिपक्षीय वार्ता का अभियान प्रारम्भ किया।

दूसरी ओर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से बताया गया कि कि आज से परिषद ने अपने घटक संघों के साथ मिलकर त्रिपक्षीय वार्ता का अभियान प्रारम्भ किया। इसी कड़ी में आज परिषद ने अपने घटक संगठन उत्तराखंड सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों के साथ विभागाध्यक्ष तथा शासनस्तर से सचिव सहकारिता के साथ त्रिपक्षीय वार्ता की।
इन बिंदुओं पर की गई चर्चा
1.प्रत्येक सहकारी संस्थाओं में जिला सहायक निबन्धक के पद स्वीकृत किये जाय।
2.एडीसीओ के पद तहसील, मुख्यालय, मण्डल, जनपद स्तर पर स्वीकृत किये जाय।
3.एडीओ तथा एडीसीओ के वेतन विसंगति दूर की जाय।
4.एडीओ को पृथक कार्यालय आवंटित किया जाय। तथा कम्यूटर/लैपटॉप की सुविधा उपलब्ध करायी जाय।
5.समिति के सचिवों को एडीओ के प्रत्यक्ष नियंन्त्रण में रखा जाय।
6.राजकीय पर्यवेक्षकों के पद न्याय पंचायत स्तर पर किये जाय।
7.सभी फिल्ड कर्मचारियों को वाहन भत्ता दिया जाय।
8.फील्ड कर्मचारियों का जॉब चार्ट निर्धारित किया जाय।
9.सभी फील्ड कर्मचारियों के लिए पहचान पत्र जारी किये जाय।
10.संगठन को शासन स्तर से मान्यता दी जाय।
11.संगठन को अपने कार्यों हेतु मुख्यालय में कक्ष उपलब्ध कराया जाय।
12.अनुवेशक/संगणक का ढांचा पृथक रखा जाय।
इन मुद्दों पर बनी सहमति
1.वाहन भत्ता फील्ड कर्मियों को देने पर सहमति।
2.समस्त एडीओ/ एडीसीओ को तहसील स्तर पर कम्प्यूटर/लैपटॉप देने पर सहमति।
3.संगठन को कार्यालय/कक्ष देने पर सहमति।
4.जॉब चार्ट बनाने पर सहमति।
5.सभी को पहचान पत्र जारी करने पर सहमति।
6.अनुवेशक/संगणक का ढांचा पृथक रखने पर सहमति हुई
ये रहे बैठक में शामिल
अन्य मांगों यथा वेतन विसंगति प्रकरण को शासन स्तर पर संस्तुति सहित वित्त अनुभाग को पूर्व में ही प्रेषित कर दिया गया है। तथा मान्यता सम्बधी पत्रावली संस्तुति सहित स्वीकृति हेतु कार्मिक को प्रेषित कर दी गयी है। वार्ता में शासन स्तर से सचिव सहकारिता वीवीआरसी पुरूषोत्तम, विभाग से रजिस्ट्रार आलोक कुमार पांडे, अपर निबन्धक ईरा उप्रेति, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरूण पांडे, प्रदेश महांमंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट, उतराखण्ड सहकारिता विभाग फील्ड कर्मचारी एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष विनय कुकरेती, महामंत्री अशोक नैथानी व किरन भट्ट सम्मिलित थे।
अब इन विभागों के सचिवों के संग होगी बैठक
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरूण पांडे व प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने बताया कि अगली कड़ी में आबकारी विभाग के कास्टेबल, हैड कास्टेबल, सब इनस्पेक्टर, इनस्पेक्टर गन्ना विभाग में गन्ना पर्यवेक्षक, परिवहन विभाग में पवर्तन सिपाही व पवर्तन पर्यवेक्षक के विभागीय सचिवों के साथ आगामी त्रिस्तरीय बैठक कर मांगों का निस्तारण किया जायेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।