Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 20, 2024

उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रदेश अधिवेशन 22 जून को, ये हैं संगठन की मुख्य मांगे

1 min read

उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन 22 जून को देहरादून में यमुना कालोनी ऑफिसर्स क्लब में आयोजित होगा। अधिवेशन दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। इसमें संगठन की प्रमुख मांगों को व्यापक स्तर पर उठाने की रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही नई कार्यकारिणी का चुनाव कराने के साथ ही पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष इं. पीएस रावत और महामंत्री प्रवीन सिंह ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी उपस्थित रहेंगी।अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में कैंट विधायक सविता कपूर और विशिष्ठ अतिथि के रूप में पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह (आईएएस) और निगम के वित्त निदेशक जय पाल सिंह तोमर को आमंत्रित किया गया है। अधिवेशन के दूसरे सत्र में नई प्रदेश कार्यकारिणी का विधान अनुरूप चुनाव और शपथ ग्रहण भी होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अधिवेशन की तैयारी को लेकर विजयपार्क कमला नगर स्थित आस्था भवन में आज कार्यकारिणी की बैठक भी हुई। इसमें उपस्थित सभी वरिष्ठ पेंशनर्स ने एक स्वर में सेंटेंज आधारित पेंशन भुगतान की व्यवस्था के स्थान पर अन्य विभागों की भाँति राजकीय कोषागार से पेंशन भुगतान किए जाने की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

साथ ही सभी सेवानिवृत्त कार्मिकों को बीमार होने पर स्मार्ट हेल्थ कार्ड के माध्यम से ईलाज कराने के शासनादेश शीघ्र जारी किए जाने की माँग उठाई गई। उन्होंने कहा कि वे काफी समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। सरकार को इन समस्याओं का समाधान कर वरिष्ठ नागरिकों को राहत देने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बैठक में इं. अवधेश कुमार, एमसी जोशी, एनएस रावत, एके सिंह, क्यूएम जैदी, पीएस गोतम, राजेश कंबोज, प्रदीप कुमार शुक्ला, शशि प्रसाद गैरोला, खिमानंद जुयाल, मनमोहन सिंह नेगी, आरके रोनीवाल, कमल कुमार, ईशवर पाल शर्मा, पवन कुमार शर्मा, अनिल कुमार आदि शामिल हुए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *