उत्तराखंड मे कोविड-19 कंट्रोल रूम बनाएगी प्रदेश कांग्रेसः धस्माना

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य की राजधानी देहरादून में कोविड-19 की दूसरी लहर के कहर को देखते हुए राज्य के कोरोना ग्रसित लोगों की सहायता के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित करेगी। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने देश भर में कोविड की नई लहार के प्रकोप को देखते हुए देश भर में हर राज्य में किविड19 कंट्रोल रूम स्थापित कर हेल्प लाइन नंबर जारी करने का निर्णय लिया है।
धस्माना ने बताया कि उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस विषय पर कार्यवाही करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस को तत्काल कोविड-19 कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि पार्टी कल ही राज्य में अपना कंट्रोल रूम स्थापित कर लेगी। धस्माना ने बताया कि इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री जो स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, स्वास्थ्य महानिदेशिक, राज्य के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, सभी जिलाधिकारी, सभी जिलों के मुख्य चकित्सा अधिकारी, राज्य के सभी मेडिकल कालेजों के वाइस चांसलर, प्रधानाचार्य, प्रमुख अस्पतालों के प्रबंधन को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की ओर से पत्र लिखा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसमें कण्ट्रोल रूम व हेल्प लाइन नंबर के संबंध में जानकारी दी जाएगी व उनसे सहयोग के लिए आग्रह किया जाएगा।धस्माना ने कहा कि कोरोना19 मरीजों के लिए जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमिडिसेर की भारी कमी हो रही है। इसके लिए अस्पतालों में भर्ती मरीज बहुत परेशान है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इसके लिए अस्पतालों को अधिकृत करना चाहिए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।