प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने छठ पूजा के लिए तैयार घाटों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में विभिन्न नदी घाटों पर छठ पूजा की तैयारी चल रही है। घाटों की साफ सफाई कर उन्हें व्यवस्थित रूप दिया जा रहा है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज छठ पूजा के अवसर पर नदी घाटों पर सूर्य उपासना पूजा अर्चना के लिए चल रही साफ सफाई व अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया। छठ पूजा की शुरूआत आज मंगलवार यानि कि पांच नवंबर से नहाय खाय के साथ हो गई है। इसके बाद 06 नवंबर को खरना। सात नवंबर को सायंकालीन अर्घ्यदान और आठ नवंबर को प्रातःकालीन अर्घ्य के बाद पारण होगा। इसके साथ ही इस महापर्व का समापन भी होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना आज मंगलवार पांच नवंबर की पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे मसूरी विधान सभा के वार्ड राजपुर में कैनाल रोड पर नदी रिस्पना पर बस्ती में पहुंचे। वहां कांग्रेस की नेता एवं निवर्तमान पार्षद उर्मिला थापा, कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष मुकेश व स्थानीय लोगों के साथ सफाई व्यवस्था व नदी तट के समतलीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। उर्मिला ने बताया कि इस घाट पर प्रति वर्ष तीन से चार हजार श्रद्धालु छठ पूजा के लिए आते हैं और पूरा क्षेत्र बंदनवार व लड़ियों से सजाया जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके तत्पश्चात धस्माना टपकेश्वर मंदिर में सरयू घाट पहुंचे व वहां भी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उसके बाद प्रेमनगर में टौंस नदी तट पर चल रही तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद कैंट विधानसभा के हरबंसवाला में चाय बागान की सिंचाई विभाग की नहर के किनारे जहां कांवली, शास्त्रीनगर, संगम विहार, गांधी ग्राम और आस पास के इलाके के पूर्वांचली लोग छठ पूजा के लिए आते हैं, उस पूरे क्षेत्र का मुआयना किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने घाटों में सफाई व्यवस्था,पर्याप्त पानी की व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर अश्वनी खन्ना, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल से वार्ता कर सफाई व सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने छठ पूजन के अवसर पर पूर्वांचली जन मानस को बधाई देते हुए कहा कि अब चाहे होली हो, या दीपावली या छठ। सभी त्योहार इंटरनेट युग में ग्लोबल हो गए हैं। देहरादून में जब छठ पूजा होती है तो ऐसा लगता है कि यह भी हमारा उत्तराखंड का पर्व है। उन्होंने सभी राज्यवासियों व देशवासियों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर धस्माना के साथ उर्मिला थापा, मुकेश, अनुज दत्त शर्मा, राम प्रसाद, लाल राम, गौरी शंकर, मूलधन, लीला देवी, बबली, पूनम, सुशीला, मंजू यादव, अभिषेक तिवारी, बाबू राम साथ रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।