रेडक्रास समिति के सम्मान समारोह में राज्यपाल ने राज्य आंदोलनकारी एवं समाजसेवी मोहन खत्री को किया सम्मानित
राज्य आन्दोलनकारी एवं भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की राज्य शाखा के कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री को उनकी समाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (अ.प्रा.) गुरमीत सिंह ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें सम्मान पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। ये सम्मान रेडक्रास सोसाइटी की ओर से किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों विशेषकर कोरोना महामारी काल में किए गए कार्यों के लिए दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्ञातव्य हो कि सामाजिक कार्यकर्ता एवं उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी मोहन सिंह खत्री ने क्षेत्रीय लोगों की सहायता से लॉकडाउन के समय मालसी सहित कई क्षेत्रों में कई दिनों तक जरूरतमंदों के लिए के लिए सार्वजनिक रसोई का संचालन किया था। इन सार्वजनिक रसोई के माध्यम से प्रत्येक दिन लगभग 200 से 250 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को राशन किट वितरित की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही मोहन सिंह खत्री द्वारा रोड क्रास सोसाइटी की सहायता से जगह-जगह निःशुल्क रक्तदान शिविरों का आयोजन कर लगभग 1000 यूनिट रक्त एकत्र कर कोरोना महामारी से पीड़ित मरीजों के लिए रक्त की व्यवस्था की गई। यही नहीं देहरादून के विभिन्न चिकित्सालयों में सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले मरीजों को होने वाली समस्याओं एवं चिकित्सालयों में होने वाली कमियों से भी मोहन सिंह खत्री शासन-प्रशासन एवं सरकार को समय-समय पर अवगत कराते रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, प्रमुख सचिव राज्यपाल रविनाथ रमन, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन कुन्दन सिंह टोलिया, वाइस चेयरमैन गौरव जोशी, प्रभारी सचिव हरीश शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।