ग्राफिक एरा में स्टार्टअप्स ने सुझाए एआई समाधान
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में उत्तराखंड एआई मिशन के तहत उद्भव 2025 नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राज्य के विभिन्न इनक्यूबेटर से आए स्टार्टअप्स ने वास्तविक समस्याओं से जुड़े समाधान और एआई आधारित आइडियाज प्रस्तुत किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न इंक्यूबेटर से आए स्टार्टअप्स ने एआई आधारित अपने नवाचारों और स्टार्टअप आइडियाज को प्रस्तुत किया। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के टीबीआई के स्टार्टअप ट्राइवेब जेनेसिस ने वेब 3 आधारित ब्लॉक चेन ऑटोमेशन प्लेटफार्म का आईडिया प्रस्तुत किया, जो व्यवसाय को डिजिटल रुप से और अधिक सुरक्षित व स्वचालित बनाने में मदद कर सकेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भूमिकेम ने एआई और सैटेलाइट टेक्नोलॉजी पर आधारित कृषि समाधान प्रस्तुत किए जो किसानों को जमीन और फसलों से जुड़ी सटीक जानकारी देने में मदद करेंगे। उद्भव में ग्राफिक एरा टीबीआई के ग्रिड स्पेयर, टाइड्स रुड़की के फ़ीडप्रेन्योर और आईआईएम काशीपुर के स्कैंक्ट साइंटिफिक टेक्नोलॉजी, विमान एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी, यूपीईइस रनवे इनक्यूबेटर के पाइक्रॉफ्ट टेक्नोलॉजी समेत 15 से अधिक स्टार्टअप्स ने भाग लेकर एआई आधारित अपने इनोवेटिव समाधान पेश किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उद्भव का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर और उत्तराखंड सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने सयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम में आईआईटी रुड़की के प्रो. सिद्धार्थ खरे, आईटीडीए के जनरल मैनेजर राम उनियाल, एसटीपीआई हैड मनीष कुमार, यूपीईएस डीएसटी के सीईओ मोहित नागपाल, टीबीआई ग्राफिक एरा के इनक्यूबेटर मैनेजर हर्षवर्धन सिंह रावत के साथ चारवी कनिष्क अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



