जींद महापंचायत में मंच टूटा, टिकैत ने सरकार को दी चुनौती, अगर हमने गद्दी वापसी की बात की तो सरकार का क्या होगा
नए कृषि कानूनों के खिलाफ मोदी सरकार और किसानों के बीच जारी गतिरोध खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन पिछले 70 दिनों से जारी है। वहीं, हरियाणा के जींद में आयोजित महापंचायत से बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि हमने अभी सरकार से बिल वापस की बात कही है, अगर हमने गद्दी वापसी की बात कर दी तो सरकार का क्या होगा। अभी समय है सरकार संभल जाये।
जींद महापंचायत में मंच गिरा
महापंचायत के लिए कंडेला गांव पहुंचे राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत हुआ। मंच पर तय सीमा से कहीं अधिक लोगों की भीड़ जमा हो गई कि वह टूट गया। अचानक मंच टूटने से राकेश टिकैत समेत अन्य नेता नीचे आकर गिर पड़े। मौके पर हड़कंप मच गया।
महापंचायत में कृषि बिल को वापस लेने का प्रस्ताव पास
जींद में आयोजित किसानों की महापंचायत में कृषि बिल को वापस लेने का प्रस्ताव पास किया गया है। इस महापंचायत में किसानों ने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग की है। इसके अलावा लापता किसानों का पता लगाने और किसानों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग भी की है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने लापता किसानों पर कही ये बात
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसान आंदोलन में जो लोग हिस्सा लेने आए थे वे अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं। दिल्ली के अलग-अलग जिलों में जिन लोगों को किसान आंदोलन के संबंध में गिरफ्तार किया गया है। उनकी हमने कल एक लिस्ट बनाई है. ये लिस्ट हम जन सूचना के लिए जारी कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने 26 जनवरी को राजधानी में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की जांच की मांग वाली याचिकाओं पर विचार करने से इनकार किया। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को सरकार के समक्ष प्रतिनिधित्व दर्ज करने की अनुमति दी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।