एसआरएचयू के छात्र शूटर शौर्य सैनी ने किया कमाल, जीता गोल्ड मेडल, कुलपति डॉ. धस्माना ने किया सम्मानित
देहरादून में डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के छात्र शूटर शौर्य सैनी ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज की है। शौर्य ने मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित 25वीं नेशनल डीफ सीनियर स्पोर्ट्स चैंपयनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने शौर्य इस उपलब्धि के लिए सम्मानित करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि इससे पहले एसआरएचयू के पैरामेडिकल छात्र व शूटर शौर्य सैनी ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारत का मान बढ़ा चुके हैं। शौर्य ने बताया कि ओलंपिक खेल में प्रतिभाग कर भारत के लिए मेडल जीतने का उनका सपना है। उनके इस सपने को साकार करने के लिए एसआरएचयू की ओर से उन्हें सहयोग प्रदान किया। ओलंपिक की तैयारी के लिए नई पिस्टल व जरूरी सोजा सामान के लिए कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने शौर्य को चार लाख रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की थी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विश्वविद्यालय कैंपस में शौर्य का नई पिस्टल सौंपकर सम्मानित किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।