एसआरएचयू के छात्र शूटर शौर्य सैनी का गोल्ड मेडल पर निशाना
देहरादून में डोईवाला क्षेत्र स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के छात्र शूटर शौर्य सैनी ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज की है। दिल्ली में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप-2023 में शौर्य दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीतकर रिकॉर्ड कायम किया। कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने शौर्य को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिल्ली में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप-2023 में शौर्य ने दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीतकर रिकॉर्ड कायम किया। शौर्य ने तीसरी पोजिशन से 50 मीटर रेंज में गोल्ड पर निशाना साधा। 50 मी. प्रोन पोजिशन में भी शौर्य ने अपने शानदार प्रदर्शन दोहराते हुए गोल्ड अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त 10 मी. एयर राइफल (बधिर वर्ग) में रजत पदक हासिल किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शौर्य ने बताया कि ओलंपिक खेल में प्रतिभाग कर भारत के लिए मेडल जीतने का उनका सपना है। उनके इस सपने को साकार करने के लिए एसआरएचयू की ओर से उन्हें लगातार सहयोग प्रदान किया जा रहा है। ओलंपिक की तैयारी के लिए नई पिस्टल व जरूरी साजो- सामान के लिए विश्वविद्यालय ने उन्हें चार लाख रुपए की आर्थिक मदद भी प्रदान की जा चुकी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डेफ ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर बढ़ा चुके हैं देश का मान
गौरतलब है कि इससे पहले एसआरएचयू के पैरामेडिकल छात्र व शूटर शौर्य सैनी ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारत का मान बढ़ा चुके हैं। इसके साथ ही इसी वर्ष आयोजित 25वीं नेशनल डेफ सीनियर स्पोर्ट्स चैंपयनशिप में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।