श्रीसंत की क्रिकेट मैदान में धमाकेदार वापसी, विकेट लेने के बाद जोड़े पिच को हाथ, लोगों ने बताया शेर

क्रिकेटर श्रीसंत सात साल बाद फिर से क्रिकेट मैदान में लौट आए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 11 जनवरी को केरल की टीम की ओर से वह खेलते नजर आए। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पुडुचेरी के खिलाफ मैच में इस तेज गेंदबाज ने चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट चटकाया। अपना स्पेल पूरा करने के बाद वह पिच को हाथ जोड़ते नजर आए।
इस खिलाड़ी का ये अंदाज लोगों को पसंद आया। क्रिकेट में वापसी की लोगों ने बधाई थी। साथ ही फैंस ने उन्हें शेर भी कह डाला। सभी की नजरें इस पर लगी हुई थीं कि साल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के चलते आजीवन प्रतिबंधन झेलने वाले श्रीसंत कैसा प्रदर्शन करते हैं। उनके इस बैन को हाईकोर्ट ने सात साल में तब्दील कर दिया था। इसके बाद उन्होंने क्लब स्तर पर कई मैच खेले और लिस्ट ए मुकाबलों में यह उनका सालों बाद पहला मुकाबला रहा।
शानदार अंदाज में पुडुचेरी के ओपनर बल्लेबाज फाबिद अहमद को श्रीसंत ने बोल्ड मारा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। चौथे ओवर में श्रीसंत गेंदबाजी करने उतरे। सामने ओपनर बल्लेबाज फाबिद अहमद खड़े थे। उन्होंने शानदार लाइन लेंथ की गेंद डाली और बल्लेबाज को चकमा देकर बोल्ड मार दिया। आउट करने के बाद उन्होंने अपने अंदाज में जश्न मनाया। उसके बाद चार ओवर खत्म करने के बाद वो पिच को हाथ जोड़ते नजर आए। उनके लिए यह सबसे बड़ा मौका था. विकेट लेने के बाद वहां मौजूद खिलाड़ियों ने भी उनके साथ जश्न मनाया।
ट्विटर पर लोगों ने उनको शेर बताया और टीम इंडिया में वापसी के लिए शुभकामनाएं दी। बता दें कि आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में कथित संलिप्तता को लेकर बीसीसीआई ने श्रीसंत पर बैन लगाया था. स्टेट क्रिकेट बोर्ड द्वारा घोषित केरल टीम के खिलाड़ियों की सूची में उन्हें शामिल किया गया है। श्रीसंत का 7 साल का बैन बीते सितंबर में खत्म हुआ है और इसके बाद यह उनका यह पहला घरेलू टूर्नामेंट है। इससे पहले उन्हें इसी महीने अलाप्पुझा में स्थानीय टी-20 टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस टूर्नामेंट के आयोजन की सरकार से मंजूरी नहीं मिली। इस कारण टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया।





