आईटीआई बड़कोट उत्तरकाशी में खेलकूद प्रतियोगिता, खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जानिए मैच के परिणाम

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं। पहले दिन कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इनमें हर खिलाड़ी ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बालक वर्ग की वालीबाल प्रतियोगिता में वायरमैन, फिटर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड ने अपने अपने शुरुआती मैच जीत लिए। कबड्डी में फिटर -ll, इलेक्ट्रीशियन-l की टीमों ने अपने अपने मैच जीते। बैडमिंटन डबल में हर्ष बहुगुणा- आनंद, हिमांशु रावत-आशीष की जोड़ी ने अपने मैच जीते। गोला फेंक में अमित, अंकित राणा, ऋषि एवं कैरम डबल में नितिन-अभिषेक व शुभम जोशी-प्रकाश पंवार की जोड़ी ने अपने शुरुआती मैच जीत लिए। शतरंज प्रतियोगिता में शंकित, शिवम पंवार, अरुण नेगी विजय रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बालिका वर्ग की गोला फेंक में प्रतियोगिता मे वर्षा, संध्या व प्रेरणा क्रमश प्रथम, दितीय व तृतीय रहीं। वहीं कैरम प्रतियोगिता में स्वेता-सोनम, शिवंशी- नेहा व कनिष्का-नेहा की जोड़ी ने अपने अपने मैच जीत लिए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।