चम्मच ने पलट दी एक शख्स की किस्मत, खरीदा 90 पैसे में और बिक गया दो लाख में, मिली रकम से छुट्टियां मनाने की तैयारी
दुनिया भर में इस तरह के अजीबोगरीब मामले समाने आते रहते हैं। अब ताजा मामला लंदन का है। लंदन में रह रहे शख्स को एक गली में चम्मच मिला था। चम्मच को गली में कोई बेच रहा था, ऐसे में इस शख्स ने इसे 90 पैसे देकर खरीद लिया। चम्मच काफी पुराना था। इस पर उसने इसे बेचने की ठानी और इसे समरसेट के लॉरेंस (Lawrences Auctioneers) में नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करा दिया।
फिर क्या था। यहीं से चम्मच ने अपनी वैल्यू दिखानी शुरू कर दी। रजिस्ट्रेशन के बाद चम्मच की बोली लगाने वालों की होड़ लग गई। अंत में इस चम्मच को 197000 रुपये में बेच दिया गया। टैक्स और निलामीकर्ताओं के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के कारण इसकी कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा हो गई। किसी ने सच ही कहा है कि समय बलवान होता है। कब किसकी किस्मत कब बदल जाए, कोई नहीं कह सकता है।द सन अखबार के अनुसार, 90 पैसे का ये चम्मच कमाल का है। जांचकर्ताओं (Experts) ने पाया कि ये चम्मच 13वीं सदी की है, जो पूरी तरह से चांदी से बना हुआ है।
द सन अख़बार के अनुसार, जिस शख्स को 2 लाख रुपये मिले वो बहुत खुश है। उसे विश्वास भी नहीं हो रहा है कि एक कबाड़ी चम्मच की कीमत 2 लाख रुपये हो सकता है। उसने इंटरव्यू में बताया कि इन पैसों की मदद से वो अपनी छुट्टियां मनाएगा। ये चम्मच 13वीं सदी का है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ये बिल्कुल बाज की आंख की तरह है। ये करीब 5 इंच लंबी है। इसके कोने पर रोमन साम्राज्य की झलक देखने को मिलती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।