‘स्पाइडरमैन नो मैन होम’ 16 को हो रही है रिलीज, एक साथ दिख सकते हैं तीन स्पाइडर मैन, देखें ट्रेलर
स्पाइडर मैन ऐसा सुपरहीरो है, जिसकी फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। सिनेमा के परदे पर स्पाइडरमैन के आते ही बॉक्स ऑफिस पर सैलाब आने लगता है।
स्पाइडर मैन ऐसा सुपरहीरो है, जिसकी फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। सिनेमा के परदे पर स्पाइडरमैन के आते ही बॉक्स ऑफिस पर सैलाब आने लगता है। अब भारत में इस सैलाब का इंतजार खत्म होने जा रहा है। भारत में 16 दिसंबर को ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ रिलीज होने जा रही है। इस हॉलीवुड फिल्म में इस बार टॉम हॉलैंड स्पाइडर-मैन का किरदार निभा रहे हैं, जबकि उनका साथ जेंडया दे रही हैं। इस बार तो फैंस ये भी उम्मीद कर रहे हैं कि इस फिल्म में तीन स्पाइडरमैन नजर आएंगे। ‘स्पाइडर-मैन नो वे होम’ में तीनों स्पाइडर-मैन टोबी मैगायर, एंड्रयू गारफील्ड और टॉम हॉलैंड नजर आने की चर्चा है। ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ को जॉन वॉट्स ने डायरेक्ट किया है और यह इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में भारत में रिलीज हो रही है. इन 5 वजहों से फिल्म को लेकर देखने को मिल रहा है जबरदस्त क्रेज है।सुपरविलेंस की वापसी
स्पाइडर-मैन 2 में डॉक्टर ऑक्टोपस नजर आया था और अब फिर अल्फ्रेड मोलिना खतरनाक विलेन के तौर पर वापसी कर रहे हैं। इसे लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज है। ऑक्टोपस के अलावा ग्रीन गॉबलिन और डायनमो भी स्पाइडर-मैन को टक्कर देते नजर आ सकते हैं।
डॉक्टर स्ट्रेंज की एंट्री
डॉक्टर स्ट्रेंज स्पाइडर-मैन के साथ नजर आएंगे. इस कॉम्बिनेशन को देखना का फैन्स को लंबे समय से इंतजार था। बेनेडिक्टर कम्बरबैच को इस किरदार में अवेंजर्स सीरीज के बाद अब देखा जा सकेगा।
तीन स्पाइडर-मैन
फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि ‘स्पाइडर-मैन नो वे होम’ में तीनों स्पाइडर-मैन टोबी मैगायर, एंड्रयू गारफील्ड और टॉम हॉलैंड नजर आ सकते हैं।
फैन्स की पसंदीदा जोड़ी
टॉम हॉलैंड और जेंडाया की जोड़ी फैन्स के बीच फेवरिट रही है। दोनों एक बार फिर साथ नजर आएंगे।
हो सकती है टॉम हॉलैंड की आखिरी स्पाइडर-मैन फिल्म
बताया जा रहा है कि टॉम हॉलैंड की बतौर स्पाइडर-मैन यह आखिरी फिल्म हो सकती है। यही नहीं, यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि यह स्पाइडर-मैन की अकेले आखिरी फिल्म भी हो सकती है।




