हिंदी दिवस पर एसजीआरआर में आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिता, ये रहे विजेता

श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज देहरादून में आज हिंदी दिवस के अवसर पर हिन्दी विभाग की ओर से -एक राष्ट्र एक भाषा, शीर्षक पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रीति ने पहला, बीए पंचम सेमेस्टर के छात्र करण सिंह ने द्वितीय, बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा साक्षी भसीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक राष्ट्र के लिए एक भाषा को अनिवार्य बताया। तथा भारत जैसे बहुभाषी राष्ट्र में हिंदी को एक राष्ट्र की एक भाषा के लिए उपयुक्त माना। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रोफेसर संदीप नेगी, प्रोफेसर एम एस गोसाई रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर हर्षवर्धन पंत ने कहा कि हिंदी दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। इसी से हिंदी के महत्व और लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि हिंदी पढ़ने लिखने समझने और सीखने के लिए सबसे आसान भाषाओं में से एक मानी जाती है। हिंदी एक ऐसी भाषा जो हर भाषा के शब्दों को स्वीकार करती है। इस अवसर पर महाविद्यालय से प्रोफेसर दीपाली सिंघल, डॉ आनंद सिंह राणा, डॉ अरविंद नौटियाल, डॉ महेश कुमार, डॉ विवेक कुमार आदि के साथ अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहें। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुमंगल सिंह ने अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी प्राध्यापकों और विशेष कर छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।