स्पेसएक्स ने रचा इतिहास, तीन दिन अंतरिक्ष की सैर कराकर सकुशल वापस ले आया चार आम नागरिकों को
बिजनेसमैन एलन मस्क की अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स का अंतरिक्ष यान तीन दिनों तक पृथ्वी के चक्कर काटने के बाद वापस लौट आया है। इसके साथ ही कंपनी ने इतिहास रच दिया।

स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष यान के सुरक्षित रूप से उतरने के बाद कहा कि पृथ्वी की कक्षा के लिए यह दुनिया की पहली आम नागरिक मानव उड़ान के पूरा होने का प्रतीक है। कैप्सूल ने जब वायुमंडल में प्रवेश किया, उस वक्त उसके बाहर का तापमान 3500 डिग्री फॉरेनहाइट तक था, हालांकि कैप्सूल को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो।
सभी अंतरिक्ष यात्री पैराशूट के जरिये अटलांटिक महासागर में सुरक्षित रूप से उतरने में कामयाब रहे। 16 सितंबर को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल फाल्कन-9 रॉकेट के जरिये अंतरिक्ष में पहुंचा था। ऐसा पहली बार था जब इनमें से कोई भी व्यक्ति पेशेवर अंतरिक्ष यात्री नहीं था।
इस उड़ान की कमान 38 साल के अरबपति जैरेड आइजैकमैन के हाथों में थी। जैरेड आइजैकमैन “शिफ्ट4पेमेंट्स” नाम की कंपनी के संस्थापक हैं। उनकी कंपनी दुकानों और रेस्तरां को बैंक कार्ड लेनदेन पूरा करने के लिए सेवाएं देती है। उन्होंने इस कंपनी को 16 साल की उम्र में अपने घर के बेसमेंट से शुरू किया था। उन्हें हवाई जहाज उड़ाना बहुत पसंद है और उनके पास एक हल्के जेट में पूरी दुनिया का चक्कर लगाने का रिकॉर्ड है। इस ट्रिप में जैरेड आइजैकमैन के साथ हेयली आर्केनो भी हैं। हेयली कैंसर सर्वाइवर हैं। वह हॉस्पिटल में फिजिशियन अस्सिटेंट हैं। इसके साथ ही इस सफर पर जाने वाले लोगों में अमेरिकी एयरफोर्स के पायलट रहे क्रिस सेम्ब्रोस्की और शॉन प्रोक्टर भी है। शॉन जियोलॉजी के प्रोफेसर हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।