सपा नेता अखिलेश यादव ने कुंभ में किया था पूजन, महंत नरेंद्र गिरी से लिया आशीर्वाद, प्रसाद के रूप में ले गए कोरोना, हुए संक्रमित

समाजवादी पार्टी के नेता एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना संक्रमित हो गए। रविवार 11 अप्रैल को वह हरिद्वार पहुंचे थे। उन्होंने गंजा पूजन किया था। संतों से मुलाकात की। इस दौरान वह अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से मिलने अस्पताल भी गए थे, जबकि नरेंद्र गिरी खुद कोरोना संक्रमित हो चुके थे। हरिद्वार से प्रसाद के रूप में अखिलेश कोरोना लेकर गए और खुद संक्रमित हो गए। अब वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि उनके संपर्क में आने वाले खुद को आइसोलेट कर लें।
जिस तेजी से कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है, उस हिसाब से राजनीति से जुड़े लोग कोरोना को लेकर संजीदा नहीं हो रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जन्मदिन मनाने छोटे बच्चों के बीच आश्रम पहुंच जाते हैं और वहां कई बच्चों के मास्क हटे होते हैं। वहीं, अन्य नेता भी इसी तरह की गलतियां कर रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी महंत नरेंद्र गिरी से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। यही नहीं, कई अन्य संतों के साथ ही उत्तराखंड के कई प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल गए थे। जब अखिलेश ने महंत नरेंद्र गिरी से मुलाकात की तो महंत और अखिलेश के मास्क तो लगे थे, लेकिन दो अन्य लोगों ने मास्क नीचे सरका रखे थे।
अखिलेश यादव ने ट्विट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। साथ ही खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।
इन्होंने की थी मुलाकात
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की तबीयत खराब होने पर उन्हें हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनके अस्पताल में भर्ती होने के बाद निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि, आनंद पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद गिरि, श्रीमहंत रामरतन गिरि, श्रीमहंत लखन गिरि, श्रीमहंत दिनेश गिरि, श्रीमहंत राधे गिरि, श्रीमहंत महेश्वरदास, महंत दुर्गादास, मुखिया महंत भगतराम महाराज, जयराम पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने भी अस्पताल पहुंचकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।
इन अधिकारियों ने की थी मुलाकात
शनिवार की रात ही मेला अधिकारी दीपक रावत, मेला आइजी संजय गुंज्याल, जिलाधिकारी सी. रविशंकर, एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्ण राज एस, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, डॉ. ललित नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ, जन्मेजय खंडूड़ी ने अस्पताल पहुंच कर नरेंद्र गिरी का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। ऐसे में कोरोना प्रोटोकाल उन पर भी लागू होते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।