साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर की धूम, देखें ट्रेलर, रिलीज से पहले 90 करोड़ कमाए, अमेरिकन बॉक्सर माइक टाइसन भी
रिलीज से पहले लाइगर की 90 करोड़ की कमाई
ट्रैकटॉलीवुड नाम की वेबसाइट ने जानकारी दी है कि विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर ने रिलीज से पहले लगभग 90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। लाइगर को लेकर जारी की गई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म के आंध्र प्रदेश में थिटरिकल राइट्स 28 करोड़ रुपये में बिके हैं, जबकि राज्य के अन्य जिलों में 9 करोड़ में बिके। कर्नाटक में 5.5 करोड़ रुपये, तमिलनाडु में 2.5 करोड़ रुपेय और केरल में 1.2 करोड़ रुपये और निजाम में फिल्म थिएटर रिलीज के अधिकार 25 करोड़ में बिके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिल्म के हिंदी संस्करण के राइट्स 10 करोड़ में बेचे गए हैं। फिल्म के ओवरसीज रिलीज के राइट्स लगभग आठ करोड़ रुपये में बिके हैं। इस तरह लाइगर ने लगभग 90 करोड़ रुपये रिलीज से पहले कमा लिए हैं। हालांकि फिल्म का बजट लगभग 60 करोड रुपये बताया जा रहा है। लाइगर को पुरी जगन्नाध ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विजय देवरकोंडा के अलावा अनन्या पांडे और राम्या भी हैं। फिल्म 25 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होने जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी
विजय देवरकोंडा की नेक्स्ट पैन इंडिया फिल्म, ‘लाइगर’ के ट्रेलर का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसे अब रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर बेहद रोमांचक है। ‘लाइगर’ में विजय देवरकोंडा एक पेशेवर MMA फाइटर के रूप में नजर आ रहे हैं। एक्शन से लेकर रोमांस और स्टंट्स का तगड़ा डोज है। ‘लाइगर’ में विजय देवरकोंडा की जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी होगी, जिसकी झलक ट्रेलर में नजर आ रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अमेरिकन बॉक्सर टाइसन भी कर रहे डेब्यू
2 मिनट और 2 सेकेंड के इस ट्रेलर में विजय ने वाकई इम्प्रैस कर दिया है। इस फिल्म के जरिए अमेरिकन बॉक्सर माइक टायसन इंडियन सिनेमा में एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। ‘लाइगर’ में माइक टायसन का एक्सटेंडेड कैमियो होगा। ‘लाइगर’ 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में राम्या कृष्णन, विजय देवरकोंडा की मां के रोल में हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।