सौरव गांगुली की तीन धमनियों में अवरोध, स्थिति देख चिकित्सक लेंगे फैसला
हल्का दिल का दौरा पड़ने के बाद कोलकोता के अस्पताल में भर्ती बीसीबीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ही हालत अब स्थिर बताई जा रही है। शनिवार को घर में स्थित जिम में व्यायाम करने के दौरान उन्हें चक्कर आया और वह बेहोश हो गए थे। इसके बाद उनके निजी चिकिस्क सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर टेस्ट के दौरान पाया गया कि गांगुली को हल्का दिल का दौरा पड़ा। वैसे पहले से ही सौरव ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, लेकिन इसका चरम असर जिम करने के दौरान देखने को मिला।
बीसीसीआई अध्यक्ष एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का उपचार कर रहे चिकित्सकों ने रविवार को कहा कि उनके स्वास्थ्य संबंधी मानक सामान्य हैं। तथा उनकी हालत स्थिर है। गांगुली की शनिवार को एंजियोप्लास्टी हुई थी। उनके हृदय की तीन धमनियों में अवरोध पाया गया था। इसे हटाने के लिए उन्हें एक स्टेंट लगाया गया था।
गांगुली का उपचार कर रहे चिकित्सकों में से एक ने शनिवार को कहा था कि उनके (गांगुली) हृदय तक जाने वाली तीन प्रमुख धमनियों में अवरोध (ट्रिपल वेसल डिसीज) पाया गया है। इसलिए एक और एंजियोप्लास्टी करने की जरूरत होगी। यह उनकी स्थिति पर निर्भर करेगा। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है, लेकिन उनकी दूसरी एंजियोप्लास्टी पूरी तरह से उनकी स्थिति पर ही निर्भर करेगी।
बहरहाल, सौरव गांगुली जिस अस्पताल में भर्ती हैं वहां से रविवार सुबह जारी बुलेटिन में कहा गया कि उनकी बीती रात सामान्य रही और उन्हें बुखार नहीं है। गांगुली अभी सो रहे हैं। इसमें बताया कि गांगुली का रक्तचाप 110/70 है। उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 98 फीसदी है। चिकित्सकों ने कहा कि गांगुली की स्थिति को देखने के बाद उनकी एक और एंजियोप्लास्टी करने के बारे में फैसला लिया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।