बेटे ने मां का गला दबाकर कर दी हत्या, हत्या की वजह जानकर हो जाओगे हैरान
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हत्या की वजह जानकर पुलिस भी हैरान हो गई। कारण ये था कि बेटे को शक था कि उसकी मां उसे स्लो प्वाइजन दे रही है। ये ज्ञान उसने सोशल मीडिया से प्राप्त किया था। रात्रि में किसी छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद में उसने हत्या की घटना को अंजाम दे दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में प्रेमनगर थाने में शनिवार की सुबह करीब सवा छह बजे सूचना मिली कि स्पेशल विंग प्रेम नगर निवासी अजय सिंह पुत्र माधो सिंह ने अपनी 52 वर्षीय मां चंद्रा देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही हत्यारोपी 24 वर्षीय अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस के मुताबिक, मृतका के पति माधो सिंह वर्तमान में डीएससी आर्मी में आईएमए में तैनात हैं, जो कल रात्री ड्यूटी के लिए आईएमए गये थे। वे चंपावत जिले के ग्राम कलाल के मूल निवासी हैं। मृतका का बड़ा पुत्र मोहित बिष्ट भी आर्मी में है, जो वर्तमान में बड़ोदरा गुजरात में पोस्टेड है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया गया कि रात्रि में उनके छोटे पुत्र अजय की किसी बात पर अपनी माँ से बहस हो गई थी। इस पर उसने गला घोटकर मां की हत्या कर दी। अजय ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। अजय से पूछताछ करने पर बताया कि उसे अल्सरेटिव कोलाइटिस (अल्सर) की बीमारी है। इसके बारे में उसने इंटरनेट पर सर्च किया तो उसे जानकारी मिली कि यह बीमारी स्लो प्वाइजन देने से होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस पर उसे शक हुआ कि उसकी मां उसे खाने में स्लो प्वाइजन दे रही है। इसी बात को लेकर कल शुक्रवार की रात में करीब 10 से 11 बजे के बीच उसकी अपनी मां से बहस हुई। इस दौरान गुस्से में आकर उसने मां तथा बहस के दौरान ही आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी मां चंद्रा देवी का गला दबाकर उनकी हत्या कर दी । आरोपी अजय ने एमएससी की है। वर्तमान में वह बैंकिंग की तैयारी कर रहा था। साथ ही मानसिक रूप से कुंठित भी था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।