बेटे ने उधार लिए 15 लाख रुपये, लेनदारों ने किया परेशान, पिता ने खुद को मारी गोली
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में एक पिता ने बेटे की उधारी से अजीज आकर खुद को गोली मार दी। बताया गया कि बेटे ने 15 लाख रुपये उधार लिए थे। रकम वापस लेने वाले धमकी दे रहे थे। इससे परेशान पिता ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार दी।
मामला प्रीत विहार क्षेत्र का है। राजेंद्र सिंह के पुत्र ने कुछ समय पहले किसी से 15 लाख रुपये उधार लिए थे। उधार की रकम वापस लेने के लिए उसे वे लोग परेशान कर रहे थे। 15 दिन पहले भी लोग घर आए और रुपये न देने पर धमकी दी। साथ ही उसके घर और जमीन पर कब्जा करने की भी धमकी दी थी। इससे राजेंद्र परेशान था।
बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर में भी उन्होंने कॉल कर रुपये मांगे। इससे परेशान होकर शाम को राजेंद्र अपने कमरे में गए और लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार दी। इससे वह लहुलूहान होकर घायल गए। फायरिंग की आवाज सुनकर घर के लोग कमरे में पहुंचे तो वहां वह लहुलूहान पड़ा हुआ था।
शोर होने पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए और घायल राजेंद्र को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार, कोतवाल एनएन पंत, एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी पुलिस कर्मियों के साथ अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली।
बाद में पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि राजेंद्र के पुत्र ने 15 लाख रुपये उधार लिए थे। लेनदार बार बार उन्हें कॉल कर धमकी दे रहे थे। तहरीर पुलिस को मिल गई है। जांच की जा रही है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
लड़के के गुनाह की सजा बाप ने ली