गुजरात चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान ने की एके 47 से साथियों पर की फायरिंग, दो जवानों की मौत
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिन जवानों के बीच यह झड़प और उसके बाद फायरिंग हुई है वो चुनाव ड्यूटी के लिए आए थे। जवान ने अपने साथियों पर एके 47 से फायरिंग की है। फायरिंग जिस समय हुई, उस दौरान कोई भी जवान ड्यूटी पर नहीं था। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले को लेकर मृतक जवानों के साथियों और दूसरे गुट के जवानों के साथियों से भी पूछताछ कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पोरबंदर के कलेक्टर व जिला चुनाव अधिकारी एएम शर्मा ने इस घटना को लेकर NDTV से कहा कि जिस समय जवानों के बीच फायरिंग हुई उस दौरान वो ड्यूटी पर नहीं थे। जवानों के बीच शाम में किसी बात को लेकर पहले आपसी कहासुनी शुरू हुई जो थोड़ी देर में झड़प में तबदील हो गई। इसके बाद एक जवान ने अपनी AK-47 राइफल से कई राउंड की फायरिंग कर दी। घटना में शामिल जवान भारतीय रिजर्व बटालियन (मणिपुर) से हैं। उन्हें गुजरात में फिलहाल सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के साथ तैनाता किया गया है। हम फिलहाल इस बात की जांच करवा रहे हैं कि आखिर किस बात जवानों के बीच झगड़ा हुआ। पोरबंदर जिले में पहले चरण के तहत एक दिसंबर और दूसरे चरण के तहत पांच दिसंबर को मतदान होना है, जबकि नतीजे आठ दिसंबर आएंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।