ग्राफिक एरा में बोले सोलरमैन चेतन सोलांकी, सोलर एनर्जी का करें ज्यादा इस्तेमाल
आईआईटी बाम्बे के प्रोफेसर चेतन सिंह सोलांकी ने छात्र-छात्राओं से सोलर एनर्जी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने का आह्वान किया। सोलरमैन नाम से प्रसिद्ध प्रोफेसर चेतन सोलांकी आज ग्राफिक एरा में अण्डरस्टैडिंग क्लाईमेट चेंज एण्ड करेक्टिव एक्श्न पर व्याख्यान दे रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने छात्र-छात्राओं को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों की जानकारी देते हुए कहा कि आज के समय में जलवायु परिवर्तन एक बढ़ी समस्या बन चुका है। ज्यादा आबादी के कारण प्राकृतिक संसाधनों का अनियंत्रित उपयोग हो रहा है। उन्होंने बढ़तें कार्बन एमिशन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सबको जरूरतों पर नियंत्रण रखना चाहिए। धरती में कोयला और कच्चे तेल की मात्राएं कम होने लगी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कम से कम बिजली का उपयोग करने को कहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटर के कुलपति डा. नरपन्दिर सिंह ने छात्र-छात्राओं से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की और बढ़े होने तक उनकी देखभाल करते रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम का आयोजन सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेन्टर में किया गया। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटर की प्रो-वाईस चांसलर प्रो. आर. ग्वारी, शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचानल डा. अंकिता उनियाल ने किया।नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



