स्थानीय निकाय चुनावों में सामाजिक संगठन खुलकर आए सामने, जारी किया एजेंडा, प्रत्याशियों का ध्यान किया आकर्षित
उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर 23 जनवरी को मतदान हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ ही निर्दल प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार अभियान को गति दे दी है। इस बार देहरादून में सामाजिक संगठन भी छोटी सरकार के चुनावों में खुलकर सामने आ रहे हैं। भले ही राजनीतिक पार्टियों के लोगों ने अपना घोषणा पत्र तैयार किया है, लेकिन अब शहर के पर्यावरण बचाने और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सामाजिक संगठनों ने मुहिम शुरू कर दी है। सामाजिक संगठनों की ओर से अपना एजेंडा तैयार किया जा रहा है। इस पर चुनाव लड़न वाले प्रत्याशियों से सवाल पूछे जा रहे हैं कि वे इन मामलों में कितने गंभीर हैं। ऐसा अभियान खासकर देहरादून में नगर निगम के चुनावों में देखने को मिल रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वैज्ञानिकों की संस्था स्पेक्स पहले से ही खाद्य पदार्थों में मिलावट, पानी की गुणवत्ता, वर्षा जल संग्रहण, ऊर्जा दक्षता, सोलर इलेक्ट्रिसिटी, वायु प्रदूषण, नदी प्रदूषण, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के लिए फुटपाथ, शहर में साइकिल लेन का निर्माण और नगरीय वनीकरण को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सक्रिय रूप से काम कर रही है। संस्था की ओर से समय समय पर पानी के साथ ही खाद्य पदार्थो की सैंपलिंग की जाती है। साथ ही बताया जाता है कि इनकी कितनी शुद्धता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस संस्था के साथ ही संयुक्त नागरिक संगठन, गति संस्था, श्रमयोग, इकोग्रुप सोसाइटी, मंथन संस्था, शेल कला एवं ग्रामीण विकास समिति, टार्न, मोनाल फाउंडेशन, संरक्षण संस्था, निश्चय सोसाइटी, उमंग फाउंडेशन नगर निगम दहरादून के चुनाव के दौरान एक मंच पर आ गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज शुक्रवार 17 जनवरी को इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब के सभागार में प्रेस वार्ता की। इस मौके पर उत्तराखंड में नगरपालिका, नगर परिषद और नगर निगम का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को अपनी भावनाओं से अवगत कराया। साथ ही उम्मीद की है कि वे इन संस्थाओं की ओर से दिए गए सुझावों को अपने घोषणापत्र में शामिल करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मेयर प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों ये की गई अपेक्षा
1. प्रत्येक वार्ड की विकास योजना वार्ड सभा, मोहल्ला सभा में बने।
2.खाद्य मिलावट पर कड़ी कार्रवाई करें और सभी के लिए सुरक्षित और स्वस्थ खाद्य सामग्री सुनिश्चित करें।
3.पानी की गुणवत्ता में सुधार करें। बेहतर जल शोधन प्रणाली और प्रभावी प्रबंधन द्वारा शहरवासियों को शुद्ध पानी मुहैया कराएं।
4.वर्षा जल संग्रहण को बढ़ावा दें। ताकि पानी की कमी का स्थायी समाधान मिल सके।
5.ऊर्जा दक्षता वाली संरचनाओं में निवेश करें, ताकि ऊर्जा की खपत कम हो और हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिले। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
6.वायु प्रदूषण पर प्रभावी कदम उठाएं, जिसमें बेहतर निगरानी और स्वच्छ वायु के लिए उपाय शामिल हों।
7.नदी प्रदूषण को नियंत्रित करें, और हमारी नदियों की सुरक्षा एवं पुनर्निर्माण सुनिश्चित करें।
8.वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के लिए सुरक्षित फुटपाथ प्रदान करें, ताकि शहरी क्षेत्रों में सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित हो।
9.विशेष साइकिल लेन विकसित करें, ताकि पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा मिले और शहरी गतिशीलता में सुधार हो।
10.नगरीय वनीकरण को बढ़ावा दें, और पर्यावरण संरक्षण के लिए समुदायों को शामिल करें।
11- सड़को को बनाने पर सड़क की ऊंचाई बढ़ाने से देहरादून के अधिकांश मकान सड़क से नीचे आ गए हैं। जिस कारण हर बरसात में शहरवासियों के घर पानी से भर जाते हैं। इसके समाधान के लिए सड़क के निर्माण से पहले खुदाई की जाए। ताकि सड़क घरों के लेबल स नीच रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रेस वार्ता में ये रहे उपस्थित
प्रेस वार्ता में स्पेक्स संस्था के अध्यक्ष डॉ बृजमोहन शर्मा, ब्रिगेडियर (सेनि) केजी बहल, जगमोहन मेंदीरत्ता, बीजू नेगी, हरी राज सिंह, नीरज उनियाल, डॉक्टर मुकुल शर्मा, सुशील त्यागी, आशीष गर्ग, बालेन्दु जोशी, चौधरी ओमवीर सिंह, प्रदीप कुकरेती, नवीन कुमार सडाना, अवधेश शर्मा, जितेंद्र डंडोना, दिनेश भंडारी, राम तीरथ मौर्या, अशोक कुमार, स्वामी एस चंद्रा, नीतू वालिया, जगदीश शर्मा, एल मोहन लखेड़ा, जेएस रावत, सौरभ ढौंडियाल आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।