Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 8, 2024

विमान में सिगरेट पीने को लेकर सोशल मीडिया इंन्फ्लुएंसर बॉबी कटारिया ने दी सफाई, दून में सड़क पर शराब पीने से चर्चा में

सोशल मीडिया इंन्फ्लुएंसर बॉबी कटारिया का विवाद से चोली दामन का नाता हो गया है। देहरादून में बीच सड़क पर स्टूल लगाकर शराब पीने का उनका वीडियो वायरल हुआ तो आनन फानन पुलिस महानिदेशक ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए और दर्ज भी कर लिया गया। वहीं, उनकी एक फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इसमें वह स्टाइसजेट के विमान के अंदर सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बताया डमी विमान
स्पाइसजेट विमान के अंदर धूम्रपान करने को लेकर पुलिस केस का सामना कर रहे सोशल मीडिया इंन्फ्लुएंसर बॉबी कटारिया ने दावा किया है कि यह एक डमी विमान था। जिसमें उन्हें सिगरेट जलाते देखा गया था। हालांकि उनका दावा एयरलाइन के उस बयान का खंडन करता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस साल जनवरी में ये एक विमान में घटना घटी थी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपनी सफाई में कहा कि जिस वीडियो में मुझे धूम्रपान करते देखा गया था। वह एक नकली विमान था और वह दुबई में मेरी शूटिंग का एक हिस्सा था। विमान के अंदर तो लाइटर ले जाने की अनुमति नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गुरुग्राम निवासी हैं कटारिया
गुरुग्राम निवासी कटारिया के सोशल मीडिया पर 6.30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनका वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह विमान में लेटकर सिगरेट के कश लगा रहे हैं। इस वीडियो को लोगों ने जमकर शेयर किया और कई लोगों ने तो नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य को भी टैग किया, जिस पर उन्होंने जांच का भरोसा भी दिया था। सिंधिया ने ये भी कहा कि इस तरह के खतरनाक व्यवहार के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

स्पाइसजेट ने की जांच
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि जनवरी में मामले की गहन जांच की गई थी और गुड़गांव पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। स्पाइसजेट ने कहा कि धूम्रपान की घटना दुबई-दिल्ली उड़ान में 20 जनवरी को हुई थी, जब यात्री विमान में सवार हो रहे थे और चालक दल के सदस्य विमान में यात्रियों के सवार होने की प्रक्रिया को पूरा करने में व्यस्त थे। उसने कहा कि जांच के बाद एअरलाइन ने फरवरी में यात्री का नाम 15 दिन के लिए उड़ान निषिद्ध सूची (नो फ्लाइंग लिस्ट) में डाल दिया था। विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के नियमों के अनुसार, एक एअरलाइन के पास एक निश्चित अवधि के लिए उस यात्री को प्रतिबंधित करने का अधिकार होता है जो किसी भी नियम का उल्लंघन करता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

देहरादून में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सड़क पर खुलेआम यातायात रुकवाकर शराब पीने और वीडियो वायरल करने पर यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे नोटिस जारी किया है, लेकिन बताया जा रहा है फिलहाल वह दुबई में है। बुधवार को डीजीपी अशोक कुमार ने उस पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ किमाड़ी मार्ग पर यह हरकत कर रहा था। उसके साथियों को भी मुकदमे में नामजद किया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी। इसमें एक शख्स बीच सड़क पर कुर्सी-मेज लगाकर शराब पीता नजर आ रहा है। बैकग्राउंड में आपत्तिजनक गाना भी बज रहा था। डीजीपी ने इस मामले में एसएसपी दिलीप कुंवर को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे। जांच हुई तो पता चला कि यह वीडियो हरियाणा निवासी यूट्यूबर बॉबी कटारिया का है। वीडियो किमाड़ी-मसूरी मार्ग की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि बॉबी कटारिया 23 जुलाई को देहरादून आया था। यहां वह अपने मित्र गौरव खंडेलवाल के साथ ठहरा था। खंडेलवाल के साथ वह 25 जुलाई को किमाड़ी मार्ग पर घूमने गया था। जांच में पता चला कि उसने वहां पर न सिर्फ शराब पी, बल्कि उतावलेपन में मोटरसाइकिल भी दौड़ाई। दोनों ओर ट्रैफिक भी रोका गया था। इन सब आरोपों में उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि कटारिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता है। वह बॉडी बिल्डर है और एक प्रोटीन उत्पाद का ब्रांड एंबेसडर भी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

वहीं, उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि जो अपराध किया था, उसी आधार पर मुकदमे में धाराएं लगाई गई हैं। इन धाराओं में सात वर्ष से कम की सजा का प्रावधान है। इसमें नियमानुसार गिरफ्तारी नहीं हो सकती है। न ही बड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। मामले की जांच की जा रही है। यदि कोई बड़ा अपराध सामने आता है तो कठोर कार्रवाई करेंगे। वहीं, समाचार एजेंसी एनआई से बात करते हुए कटारिया ने कहा कि मुझे यह भी याद नहीं है कि यह कब रिकॉर्ड किया गया था। हो सकता है ये मेरे शूट का हिस्सा हो। मैंने शराब का सेवन नहीं किया था और ये वीडियो उत्तराखंड का नहीं है।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page