केदारनाथ और बदरीनाथ में बर्फबारी, बारिश ने मचाई चमोली में तबाही, देहरादून सहित राज्यभर में तीन दिन अलर्ट, याद आई कविता

उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। वो भी अप्रैल माह में। पिछले कुछ साल से अप्रैल माह बारिश के लिहाज से सूखा जा रहा था। इस बार ऐसा नहीं है। अब राज्य में बारिश का सिलसिला इसी माह से शुरू हो चुका है। एक दिन पहले बुधवार को नौ अप्रैल से उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। हालांकि, मैदान इलाकों के तापमान में कोई गिरावट नहीं हुई है। पर्वतीय जिलों में तो मौसम गर्मियों में भी ठंडा रहता है। हो सकता है दिन में कुछ गर्म लगे, लेकिन रात को हाड कंपाने वाली सर्दी कई जिलों में होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अप्रैल माह में बारिश और कविता
अप्रैल माह के मौसम को लेकर मुझे 11वीं कक्षा के अंग्रेजी अध्यापक की अक्सर याद आती है। उन्होंने हमें अप्रैल नाम से कविता पढ़ाई और उसका मतलब समझाया। 1983 में ये कविता तो पढ़ ली, लेकिन मैं लेखक का नाम भूल रहा हूं। देहरादून में डीएवी इंटर कॉलेज के अंग्रेजी के अध्यापक मनोहर लाल जी ने जब 11वीं क्लास में अप्रैल शीर्षक की कविता पढ़ाई या उसकी व्याख्या की तो समझ आया कि ये महिना श्रृंगार से सजी सनकी महिला की तरह है। इस माह फूल खिले होते हैं। नजारा बेहद खूबसूरत होता है। कई बार इस माह खूब बारिश होती है तो कई बार ये माह सूखा चला जाता है। यानि से महीना सनकी है, इसमें कुछ भी हो सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लगी थी जबरदस्त सर्दी
उसी साल मेरी बड़ी बहन की शादी 14 अप्रैल 1993 में हुई थी। तब लगातार दो दिन ऐसी बारिश हुई कि दिल्ली या अन्य राज्यों से आए मेहमानों को इतनी सर्दी लगी कि कई लोग हमारे यहां से स्वैटर लेकर अपने घर वापस लौटे। कहीं से स्वैटर वापस लौटी और कहीं से लोगों को वापस करने का मौका तक नहीं मिला। तब मुझे अपने गुरु की कविता याद आई और आज तक उसे भुला नहीं पा सकता हूं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बिगड़ा मौसम और पहाड़ों में हुई बर्फबारी
उत्तराखंड में बुधवार नौ अप्रैल की दोपहर में मौसम का मिजाज बदलने से पहाड़ पर जमकर बारिश हुई। मैदान में बादल छाने से मौसम खुशनुमा हो गया। देहरादून में कहीं कहीं हल्के छींटे पड़े। वहीं, केदारनाथ, बदरीनाथ की ऊंची पहाड़ियों और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चमोली सहित कई जिलों में हुई नुकसान
बुधवार को चमोली जिले के थराली में गदेरा उफान पर आने से भारी नुकसान हुआ। कई जिलों में फसलों को भी क्षति पहुंची। चमोली जिले में आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इससे सड़क पानी से लबालब हो गई। गदेरे उफनाने से कई घरों में पानी घुस गया। इसके साथ ओलावृष्टि होने से माल्टा, आडू, सरसों सहित सभी सब्जियों की फसलों को नुकसान हुआ है। थराली बाजार में बरसाती गदेरे के उफान पर आने से 10 से अधिक वाहन बरसाती मलबे की चपेट में आ गए। कई वाहन मलबे में दब गए। इस दौरान छह से अधिक दुकानों में मलबा और पानी घुस गया। सूचना पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने किसी तरह वाहनों को मलबे से निकाला। वहीं, देवाल मोटर मार्ग कोठी और ऊणी में मलबा आने से बंद हो गया श्रीनगर में ओलावृष्टि से गेहूं व आलू की फसल को नुकसान पहुंचा है। वहीं, थराली के ग्वालदम, थराली, डुंग्री, कुलसारी, तलवाड़ी सहित कई गांवों में हुई तेज बारिश से लोग सहम गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बर्फबारी से पर्वतीय जिलो में ठंडक
उधर, बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ व अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। इससे मौसम में ठंडक आ गई है। रुद्रप्रयाग जनपद में भी तेज बारिश हुई और केदारनाथ धाम में बुधवार दोपहर दो बजे से चार बजे तक रिमझिम बारिश हुई और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में मौसम व पूर्वानुमान
फिलहाल राजधानी देहरादून सहित कई जिलों में आज गुरुवार की सुबह से ही तेज धूप निकल गई थी। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज नौ अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक राज्यभर के जिलों में अनेक या अधिकांश जगह हल्की से मध्यम बारिश संभावित है। 13 अप्रैल को कुमाऊं के जिले पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और शेष जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है। 14 और 15 अप्रैल को राज्यभर में मौसम शुष्क रहेगा। 16 अप्रैल को हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले को छोड़कर अन्य सारे जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की या फिर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीन दिन का अलर्ट
मौसम विभाग ने 10 और 11 अप्रैल के लिए राज्यभर में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी, कहीं कहीं 40 से 50 या फिर कहीं कहीं 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। कहीं कहीं बारिश के तीव्र दौर चलेंगे। साथ ही अधिकांश जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। 12 अप्रैल को राज्यभर के लिए कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून का तापमान
गुरुवार 10 अप्रैल की पूर्वाह्न करीब 11 बजे तक देहरादून का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री रहने की संभावना है। 11 से 17 अप्रैल तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 29, 27, 30, 31, 32, 33, 33 डिग्री रह सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 16, 15, 16, 17, 16, 17, 18, डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। फिलहाल देहरादून में 12 अप्रैल तक हर दिन बारिश की संभावना है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
Bahut khoob, shandar content, Thanks