उत्तराखंड में पहली बार ऊंची चोटियों में हिमपात, चमोली में अभी भी फंसे हैं 400 लोग, दिल्ली-एनसीआर में टूटा रिकॉर्ड
उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। आगामी 24 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रदेश में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन से सड़कें बंद हो रही हैं। वहीं कुमाऊं के पिथौरागढ़ में सीजन का पहला हिमपात हुआ। चमोली में अभी भी पिछले सात दिन से रास्ता अवरुद्ध होने के कारण करीब 400 लोग फंसे हुए हैं। वहीं, दिल्ली एनसीआर में इस बार बारिश के सारे रिकॉर्ड टूट गए। सड़कें तालाब बन गई। लोगों की मुसीबत भी बढ़ गई है।
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में अच्छी बारिश हो रही है। पिथौरागढ़ जिले में राजरंभा, पंचाचूली सहित अन्य ऊंची चोटियों पर मौसम का पहला हिमपात दर्ज हुआ है। इससे मुनस्यारी सहित आसपास के क्षेत्रों में ठंड महसूस की जा रही है। आमतौर पर प्रदेश में मानसून सीजन में जून से मध्य अगस्त तक हिमपात नहीं होता है। इस बार कुमाऊं परिक्षेत्र में हो रही अच्छी बारिश के कारण तापमान सामान्य से कुछ नीचे बना हुआ है, जिससे हिमपात के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हैं।
उधर, चमोली जिले में मलारी-गोपेश्वर हाईवे पर 400 नागरिक सात दिन से फंसे हुए हैं। उनके रेस्क्यू के तमाम प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। कुमाऊं के पर्वतीय जिलों पिथौरागढ़, चंपावत व बागेश्वर में गुरुवार रात से जोरदार बारिश हो रही है। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी, धारचूला और बेरीनाग में बादल खूब बरसे। भारी बारिश से मुनस्यारी तहसील को जोड़ने वाले दोनों मार्ग बंद हो गए हैं। मुनस्यारी तहसील अलग-थलग पड़ी है।
मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्र में चट्टान दरकने और भूस्खलन, रास्ते अवरुद्ध होने की संभावना जताई गई है। वहीं, नदी नालों का प्रवाह बढ़ने और मैदानी क्षेत्र में जलभराव की संभावना जताई गई है। आज यानी 20 अगस्त और कल 21 अगस्त को राज्य में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली चमकने और गर्जन के साथ बारिश होगी।
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाके बने तालाब, लोगों की मुसीबत
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कई इलाकों में लबालब पानी भर गया है, जिससे पैदल चलने वालों के साथ-साथ वाहनों को भी निकलने में परेशानी हो रही है। दिल्ली में सुबह से हो रही भारी बारिश से आईटीओ-प्रगति मैदान रोड पर जलभराव हो गया है, जिसके कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली से सटे नोएडा का भी है। नोएडा में भारी बारिश जारी रहने से राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के पास पानी जमा हो गया है, जिससे आने-जाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इस सीजन से टूटे सारे रिकॉर्ड
दिल्ली में पिछले 24 घंटे की बारिश ने मानसून के इस सीजन की बारिश के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि सफदरजंग आर्ब्जवेटरी में पिछले 24 घंटे (सुबह 8.30 बजे तक) में 138.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह सीजन में दिल्ली में किसी भी एक दिन हुई सबसे ज्यादा बरसात है। हालांकि आईटीओ-प्रगति मैदान समेत कई रास्तों पर कई फीट पानी भरे होने के कारण लोग ट्रैफिक में फंस गए और वाहनों को खींचते नजर आए।
वो अभी भी लगातार जारी है. भारी बरसात के साथ बिजली की तेज गड़गड़ाहट यह संकेत दे रही है कि ये बारिश फिलहाल थमने वाली नहीं है। बारिश के कारण लोगों के करीब 10 दिनों से चली आ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिली। लगातार 4-5 घंटों की बारिश के कारण शनिवार सुबह तापमान गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस रह गया है। दिल्ली में पिछले हफ्तों बारिश के पहले दौर में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया था।
बारिश का आरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज दिल्ली में मध्यम बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर (बहादुरगढ़, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा) के अधिकांश स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।
इसके अलावा, हरियाणा के कैथल,करनाल, राजौंद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, नरवाना, जींद, रोहतक, झज्जर, फारुखनगर, सोहाना, पलवल, कोसली, चरखीदाद्री, भिवानी, महम, नूंह, हिसार, तोसम, रेवाड़ी और बावल, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, शामली, बड़ौत, बागपत और मेरठ एवं राजस्थान के अलवर, कोटपुतली, नदबई, भिवाड़ी और डीग में अगले दो घंटों के दौरान बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 22 और 23 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जिले में तेज बौछार के साथ भारी से भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद 24 अगस्त को उत्तराखंड के कुमाऊं के जिलों में और गढ़वाल के कुछ स्थानों पर तेज बौछार के साथ भारी से भारी बारिश होगी।