बर्फ ने रोका बारात का रास्ता, जेसीबी मशीन लेकर दुल्हन लेने पहुंच दूल्हा, दो घंटे का सफर किया 12 घंटे में तय
सात जन्म का साथ निभाने की कसम खाने से पहले प्रकृति ने भी दूल्हे की कड़ी परीक्षा ली। बर्फबारी से बारात के रास्ते बंद हो गए, लेकिन दूल्हे ने हार नहीं मानी और जेसीबी मशीन लेकर दुल्हन को लेकिन निकल पड़ा।

ये घटना हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में संगड़ाह की है। अक्सर शादी में दूल्हे घोड़े पर सवार देखा जाता है, लेकिन यहां दूल्हा जेसीबी मशीन पर बैठा। रविवार सुबह संगड़ाह से रतवा गांव के लिए बरात रवाना हुई। भारी बर्फबारी के चलते बारात डलयाणू तक ही जा पाई। आगे सड़क बंद थी ऐसे में वहां से आगे जाना असंभव था। इस पर दूल्हे ने दुल्हन के घर पहुंचने के लिए जेसीबी को चुना। हालांकि जेसीबी को चुनना दूल्हे की मजबूरी भी थी, क्योंकि इस इलाके में तीन से चार फीट बर्फ गिरी हुई थी।
यहां संगड़ाह के साथ लगते जावगा से सौफर गांव तक बारात जेसीबी पर निकली। हालांकि बरात को मुहूर्त के हिसाब से आठ बजे प्रात: निश्चित समय पर पहुंचना था, लेकिन गत्ताधार संगड़ाह मार्ग पर भारी बर्फबारी के चलते उन्हे वाया शिलाई, पांवटा साहिब मार्ग चुनना पड़ा। इसमें भी कई जगह पैदल चलना व गाड़ियों को बदलना पड़ा। जो सफर दो घंटे में तय करना था, वह मार्ग बंद होने के कारण लगभग 12 घंटे में पूरा हुआ।
एक रिपोर्ट के मुताबिक संगड़ाह से करीब 8 किलोमीटर दूर पहले जेसीबी (JCB) से बर्फ हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो दूल्हा जेसीबी में ही बारातियों सहित दुल्हन को लेने पहुंच गया। इस दौरान विदाई के बाद बारात को वापस लौटने समय एक अन्य जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। उपमंडल में कई जगहों पर दो से चार फुट तक बर्फ पड़ चुकी है। ग्रामीणों के मुताबिक संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई मार्ग से भी बारात को रतवा के सौफर गांव तक पहुंचना था। सोशल मीडिया पर भी इस शादी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स ने कहा कि सही है दूल्हा जेसीबी से दुल्हन के घर तक पहुंच गया, वरना शादी की सारी तैयारियों पर पानी फिर जाता।