पुलिस ने सेप्टिक टैंक का ढक्कन उठाकर भीतर झांका तो हो गई हैरान, एक व्यक्ति गिरफ्तार
कोरोनाकाल में जहां पुलिस पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रही है, वहीं पुलिस की इस व्यस्तता का फायदा उठाकर तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। एक शराब तस्कर के घर छापा मारने गई पुलिस ने जब सेप्टिक टैंक में झांका तो भीतर का नजारा देख पुलिस हैरान हो गई। पुलिस ने 71 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। साथ भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मामला चमोली जनपद में घाट क्षेत्र का है। सिविल और राजस्व पुलिस के संयुक्त अभियान में शराब का ये जखीरा बरामद किया गया। एसओजी के प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी ने बरामद शराब की अनुमानित कीमत चार लाख रुपये बताई है। कोविड कर्फ्यू के दौरान शराब की दुकान बंद होने के कारण शराब तस्करों की पौं बारह हो रखी है। ग्रामीण इलाकों में शराब पहुंचाई जा रही है। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया व पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान को भी अवैध शराब की तस्करी की शिकायतें मिली, जिस पर उन्होंने पुलिस व राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए।
घाट विकासखंड के सुंग गांव से आसपास के क्षेत्र में कर्फ्यू और इससे पहले भी अंग्रेजी शराब की तस्करी की जानकारी मिल रही थी। जब राजस्व पुलिस व एसओजी टीम ने छापा मारा तो घर की तलाशी में कुछ भी नहीं मिला। इस पर राजस्व पुलिस की टीम के सदस्यों को आरोपित के घर के पास सीवर के लिए बने पिट का ढक्कन सीमेंट और बजरी से पक्का न होने पर शक हुआ। इसे खोल कर देखा गया तो भीतर 71 पेटी सोलमेट व्हिस्की बरामद की गई।
पटवारी मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपित इस सोक पिट का इस्तेमाल शराब छुपाने के लिए करता था, जबकि इसके बगल में ही दूसरा पिट बनाकर उसमें सीवर जाता था। पुलिस व प्रशासन की टीम ने राजस्व क्षेत्र फरखेत के ग्राम-सुंग निवासी विशाल बिष्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक एसओजी मनोज नेगी के अलावा राजस्व उप निरीक्षक मोहन सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबल एसओजी अनिल आदि शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।