समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार से मिले मलिन बस्तीवासी, मिला आवाज उठाने का आश्वासन
देहरादून में मलिन बस्तियों के लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने राजपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता राजकुमार से मुलाकात की। उन्होंने बस्ती की विभिन्न समस्याओं से पूर्व विधायक को अवगत कराया। इस पर राजकुमार ने कहा कि वह उनकी समस्याओं से पहले से ही परिचित हैं। समय समय पर उनकी आवाज उठा रहे हैं। यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं होता तो वह आंदोलन करेंगे। बस्तीवासियों ने पूर्व विधायक को मांग पत्र भी सौंपा, ताकि वह संबंधित विभागों और अधिकारियों के समक्ष उनकी आवाज को उठा सकें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर बस्तीवासियों ने कहा कि पिछले 10 वर्ष से अधिक समय से बिंदाल बस्ती मेहबूब कालोनी में निवास कर रहे हैं। उनके पास पानी, बिजली, राशन कार्ड, पहचान पत्र आदि सभी कागज है। तब भी हमारे मकान तोड़ दिये गये हैं। हमें खुली छत के नीचे रहना पड़ रहा है। यदि नगर निगम हमें हटाना था, तो मकान बनने से पहले ही हटा देते। हमारे पास जो पैसा था वह भी बच जाता। बस्तीवासियों ने मकान दिलवाने की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि शीघ्र नगर आयुक्त से वार्ता की जायेगी और यदि इसी प्रकार मलिन बस्तियों में तोडफोड बंद नहीं की गई तो अधिकारियों का घेराव किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले अधिकारी निर्माण होने देते हैं। बाद में बने मकानों को तोड़ देते है । उन्होंने कहा कि हम लोग नई बस्ती बसाने के पक्षधर नहीं है, परन्तु जो बस्ती पहले से बसी है, उन्हें न तोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि तोड़ने से पहले प्रभावितों को दूसरी जगह विस्थापित किया जाये। इस अवसर पर मुकेश, राखी, सुशीला देवी, कैलाश, रोहित, सोनूराम गायत्री, रिता, शिव शंकर, विनोद, रविन्द्र आदि बस्तीवासी शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।