एलपीजी सिलेंडर के दामों में मामूली कमी, आज से लागू हुई नई दरें
तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के ग्राहकों को आज सुबह एक अच्छी खबर दी है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में मामूली कटौती की है। इससे 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 40 रुपये कम कर दिए गए हैं। फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलेंडर के मामले में दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज से ही लागू कर दिए गए हैं नए रेट
हालांकि, हर माह की एक तारीख को रसोई गैस के दामों में बदलाव किया जात है, लेकिन इस बार इसमें 22 तारीख को ही बदलाव कर दिया गया है। अपडेट के अनुसार, सरकारी तेल विपणन कंपनियों यानी ओएमसी ने 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 39.50 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से कटौती की है। तेल विपणन कंपनियों ने बताया है कि कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें आज यानी 22 दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महानगरों में नई कीमतें
कटौती के बाद जहां मुंबई में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का भाव 1,710 रुपये पर आ गया है। चेन्नई में प्रभावी कीमत 1,929 रुपये रह गई है। इसी तरह दिल्ली में अब कीमत 1,757 रुपये और कोलकाता में 1,868.50 रुपये रह गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीन महीने में तीन बार बढ़ाए गए थे दाम
इससे पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे थे। पिछले 3 महीने में इनके दाम 3 बार बढ़ाए जा चुके थे और उस दौरान कीमतें करीब 320 रुपये से ऊपर गई थीं। आखिरी बार इस महीने की पहली तारीख को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 21-21 रुपये बढ़ाए गए थे। उससे पहले नवंबर महीने में इनके दाम में 101 रुपये की और अक्टूबर में 209 रुपये की बढ़ोतरी की थी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।