देश में कोरोना के नए संक्रमितों में मामूली बढ़त्तरी, उत्तराखंड में चौथे दिन भी नहीं हुई कोरोना से कोई मौत
देश में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। वहीं, उत्तराखंड में भी राहत है। फिलहाल उत्तराखंड में लगातार चार दिन से किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। रविवार 21 नवंबर की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 10488 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 313 लोगों को महामारी से मौत हुई। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 12389 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 33922037 तक पहुंच गई है। देश में सक्रिय मामले घटकर 122714 रह गए हैं। रिकवरी रेट 98.30 प्रतिशत है। देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब कुल 116.50 करोड़ वैक्सीन डोज लोगों को लगाई जा चुकी है।पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में शनिवार 20 नवंबर को कोरोना के 10302 नए मामले और 267 लोगों की मौत, शुक्रवार 19 नवंबर को कोरोना के 11106 नए मामले और 459 लोगों की मौत, गुरुवार 18 नवंबर को कोरोना के 11919 केस और 470 लोगों की मौत, बुधवार 17 नवंबर को कोरोना के 10197 नए केस और 301 लोगों की मौत, मंगलवार 16 नवंबर को कोरोना के 8865 नए केस और 197 लोगों की मौत, सोमवार 15 नवंबर को कोरोना के 10229 नए केस और 125 लोगों की मौत, रविवार 14 नवंबर को कोरोना के 11271 नए केस और 285 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में नए संक्रमित का आंकड़ा लगभग स्थिर
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। वहीं, लगातार चौथे दिन किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। नए संक्रमित मामूली हैं, लेकिन ठीक होने वालों की संख्या भी कम है। शनिवार 20 नवंबर की शाम स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले शुक्रवार 19 नवंबर को 10 नए संक्रमित मिले थे। बागेश्वर, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले कोरोना से मुक्त हैं। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शनिवार को 906 केंद्रों में 42520 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2021.11.20 Health Bulletin
अब तक कुल 7404 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344095 हो गई है। इनमें से 330345 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान आठ लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 187 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7404 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 96 फीसद है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।





