भारत में कोरोना के नए संक्रमितों में मामूली बढ़ोत्तरी, उत्तराखंड में कोरोना का फिर से हमला
भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। एक बार फिर से नए संक्रमितों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। उत्तराखंड में भी उछाल देखा गया है। शुक्रवार नौ दिसंबर की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 243 नए संक्रमित मिले। इस दौरान छह लोगों की मौत दर्ज की गई। ये मौत भी पुरानी जोड़ी गई हैं। अब देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 530653 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 259 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। अब तक कोरोना से कुल 44139558 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 4228 है। गुरुवार को देशभर में 49941 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। अब तक कुल 2199618587 वैक्सीनेशन हो चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में गुरुवार आठ दिसंबर को कोरोना के 235 नए संक्रमित और नौ मौत, बुधवार सात दिसंबर को कोरोना के 163 नए संक्रमित और पांच लोगों की मौत, मंगलवार छह दिसंबर को कोरोना के 164 नए संक्रमित और तीन मौत, सोमवार पांच दिसंबर को कोरोना के 224 नए संक्रमित और दो मरीजों की मौत, रविवार चार दिसंबर को कोरोना के 226 नए संक्रमित और एक मरीज की मौत, शनिवार तीन दिसंबर को कोरोना के 252 नए संक्रमित और तीन लोगों की मौत, शुक्रवार दो दिसंबर को कोरोना के 275 नए संक्रमित और दो लोगों की मौत दर्ज की गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में 73वें दिन भी नहीं हुई किसी की मौत
उत्तराखंड में फिर अचानक से कोरोना ने बड़ा हमला किया है। जहां पहले एक या दो नए संक्रमित मिल रहे थे, वहीं गुरुवार को संक्रमितों की संख्या में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, राहत की बात ये भी है कि 73वें दिन भी किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। गुरुवार आठ दिसंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 30 नए संक्रमित मिले। इनमें 28 संक्रमित देहरादून में मिले और एक एक संक्रमित हरिद्वार और नैनीताल जिले में मिला। इससे एक दिन पहले बुधवार सात दिसंबर को पांच नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो गुरुवार को 132 केंद्रों में 1015 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें, (खबर आगे भी जारी)-2022.12.08 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7751 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 104543 है। इनमें से 100357 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान एक मरीज स्वस्थ हुआ। एक्टिव मरीजों की संख्या 24 से बढ़कर 53 हो गई है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7751 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 333 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। मौत की दर 0.32 फीसद है। रिकवरी दर 96.00 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी 2022 को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




