भारत में कोरोना के नए संक्रमितों में मामूली कमी दर्ज, उत्तराखंड में नया संक्रमण जारी
भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। एक बार फिर से नए संक्रमितों में कमी दर्ज की गई। उत्तराखंड में भी नए संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार 27 अप्रैल की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 9355 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 26 मौत दर्ज की गई। ऐसे में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 531424 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 12932 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए। स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 44335977 हो गया है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 57410 है। बुधवार को देशभर में 4358 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। अब तक कुल 2206654444 वैक्सीनेशन हो चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में बुधवार 26 अप्रैल को कोरोना के 9629 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 29 मौत, मंगलवार 25 अप्रैल को कोरोना के 6660 नए संक्रमित और 24 मौत, सोमवार 24 अप्रैल को कोरोना के 7178 नए संक्रमित और 16 मौत, रविवार 23 अप्रैल को कोरोना के 10112 नए संक्रमित और 29 मौत, शनिवार 22 अप्रैल को कोरोना के 12093 नए संक्रमित और 42 मौत, शुक्रवार 21 अप्रैल को कोरोना के 11673 नए संक्रमित और 28 मौत, गुरुवार 20 अप्रैल को कोरोना के 12591 नए संक्रमित और 40 मौत दर्ज की गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में मिले 134 नए संक्रमित
उत्तराखंड में बुधवार 26 अप्रैल को कोरोना के 134 नए संक्रमित मिले। इससे एक दिन पहले मंगलवार 25 अप्रैल को कोरोना के 135 नए संक्रमित मिले थे। राहत की बात ये है कि पांचवें दिन भी किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कोरोना से अब तक 7762 मौत
उत्तराखंड की रिपोर्ट के मुताबिक, 120 मरीज पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 321 हो गई है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7762 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी 2022 को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।