डेढ़ माह से गायब प्रेमी युगल के जंगल स्थित गुफा में मिले कंकाल, ऐसे पड़ी नजर
उत्तराखंड में पौड़ी जिले के पैठाणी क्षेत्र में तरपालीसैंण के जंगल में प्रेमी युगल के कंकाल मिले। बताया जा रहा है कि दोनों करीब डेढ़ माह से गायब थे। एक गुफा में उनके कंकाल देखे गए। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लिया। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पैठाणी थाने के प्रभारी प्रताप सिंह के मुताबिक नर कंकालों की पहचान सुनील पुत्र सोबत सिंह निवासी तरपालीसैंण व लक्ष्मी पुत्री गुलाब सिंह निवासी छत्तर के रूप में हुई है। परिजनों ने कपड़ों व जूते चप्पल से इनकी पहचान की है। दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ से पता चला कि बीती 28 जनवरी को सुनील के परिजन रिश्ते के लिए लक्ष्मी के घर गए थे। लक्ष्मी के घर वालों ने रिश्ते से इन्कार कर दिया था। इसी दिन शाम को दोनों घर से लापता हो गए। सोमवार 22 मार्च को डुंगरी मल्ली गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगा। एक मजदूर पानी लेने के लिए स्रोत की ओर जा रहा था। तभी उसे एक गुफा में कंकाल दिखा। इसकी सूचना उसने ग्रामीणों को दी।
जंगल में कंकाल मिलने की सूचना पर सुनील के पिता सोबत सिंह भी उक्त स्थान पर पहुंचे। गुफा में जिस स्थान पर नर कंकाल मिला था उससे करीब 100 मीटर दूरी पर दूसरे कंकाल की खोपड़ी वाला हिस्सा मिला है। दोनों के परिवार वालों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस के मुताबिक आवश्यकता पड़ने पर दोनों कंकालों का डीएनए परीक्षण भी किया जाएगा। वहीं, एसएसपी पी रेणुका देवी ने कहा कि मृतकों के फोन डिटेल से जानकारी जुटाई जाएगी। घटना के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि पैठाणी क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है। इसके लिए क्षेत्र में जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।