छठे अखिल भारतीय पीसी बत्ता क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 15 अप्रैल से, देशभर से 16 टीमें करेंगी प्रतिभाग
देहरादून स्थित कासिगा स्कूल के मैदान में छठे अखिल भारतीय पीसी बत्ता क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के महाकुंभ में स्कूल की टीम सहित देश के विभिन्न प्रांतों से 16 टीमें भाग लेंगी। देहरादून स्थित उत्तराखंड प्रेस क्लब में कासिगा स्कूल के चेयरमैन रमेश बत्ता ने इसकी जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रमेश बत्ता ने कहा कि इस टूर्नामेंट को उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय प्रकाश चंद बत्ता की स्मृति के रूप में स्थापित किया है। इसे वे अपने सपने के क्रियांवयन के रूप में देखते हैं। उनकी संकल्पना यह है कि छात्रों को टूर्नामेंट में प्रतिभाग कराकर, उनकी क्षमता एवं दक्षता को उन्नति देकर देश को उत्कृष्ट खिलाडी प्रदान किये जायें। उन्होंने बताया कि क्रिकेट का महाकुंभ 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पी.सी. बत्ता क्रिकेट टूर्नामेंट के इस महाकुम्भ में कासीगा की टीम सहित उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली राज्यों की 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इस टूर्नामेंट में खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए आकर्षक पुरस्कार, पदक, रनिंग ट्रॉफियां और विजेता स्कूल के लिए एक मुफ्त किट प्रदान की जाएगी। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक सिद्धार्थ बत्ता, विद्यालय-प्रमुख डॉ. सुरेंद्र सिंह राजपूत, उपविद्यालय-प्रमुख अरुंधति शुक्ला, बर्सर कमल जिंदल और खेल-प्रमुख वीके वर्मा, हेड बॉय आदित्य चौरसिया भी उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।