स्मैक, चरस और शराब के साथ छह तस्कर गिरफ्तार, आठ जुआरी भी दबोचे
देहरादून पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए स्मैक, चरस और अवैध शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया। साथ ही नए साल की पूर्व संध्या पर आठ जुआरी भी पकड़े। सभी मामले अलग-अलग थाना क्षेत्र के हैं।
नेहरू कालोनी पुलिस ने 19 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। वे एक्टिवा स्कूटी में सवार थे, जो चेकिंग के दौरान जोगीवाला बैरियर पर पकड़े गए। इनसे इलेक्ट्रानिक तराजू और 7300 रुपये भी बरामद किए गए। इनकी पहचान अलीम पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम खुब्बनपुर भगवानपुर हरिद्वार और सूरज थापा पुत्र स्वर्गीय नर बहादुर थापा निवासी बार्लोगंज मसूरी मूल पता नवादा थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून के रूप में की गई।
पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि अलीम स्मैक को अपने गांव भगवानपुर से लेकर देहरादून आया था। उसके बाद सूरज और अलीम ने अपने-अपने हिस्से की स्मैक के कुछ भाग को नशे के आदि व्यक्तियों को बेचा। शेष बची हुई स्मैक को बेचने जा रहे थे। पुलिस ने स्कूटी भी सीज कर दी।
कोतवाली नगर पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर बेगनआर कार से 600 ग्राम अवैध चरस बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। घंटाघर पर वाहनों की रूटीन चेकिंग के दौरान प्रेमनगर की तरफ से आ रही वैगनआर कार रोककर तलाशी के दौरान चालक ने डिक्सी से एक प्लास्टिक की पन्नी फेंकी। इस पर शक होने पर पुलिस ने देखा तो उसमें चरस रखी हुई थी।
पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि उक्त चरस वे उत्तरकाशी के बड़कोट से लाए हैं। यहां युवाओं को इसे बेचना था। पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार करने के साथ ही कार भी सीज कर दी। गिरफ्तार युवकों में शीशपाल सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी पाली जिला उत्तरकाशी, मोहन रावत पुत्र त्रेपन सिंह निवासी बड़कोट उत्तरकाशी, नीरज रतूड़ी पुत्र दिगंबर सिंह रतूड़ी निवासी भटवाड़ी जिला उत्तरकाशी हैं।
नेहरू कालोनी पुलिस ने देशी शराब के 60 पव्वों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी को भंडारी चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान अंकित धीमान पुत्र नरेंद्र धीमान निवासी प्रवेश बिहार थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून के रूप में की गई।
ऋषिकेश में आठ जुआरी गिरफ्तार
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जुआ खेलने के आरोप में पुलिस ने आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनसे 11800 रुपये भी बरामद किए गए। इन्हें नदी के किनारे निकट बाला सुंदरी मंदिर गली नंबर 12 नेहरूग्राम आईडीपीएल ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया। इनमें आनंद कुमार निवासी गली नंबर 13 बीरपुर खुर्द आईडीपीएल ऋषिकेश, मिथिलेश गुप्ता निवासी गली नंबर 12 वीरपुर खुद आईडीपीएल ऋषिकेश, सोनू निवासी गली नंबर 12 वीरपुर नेहरू ग्राम आईडीपीएल ऋषिकेश, धन्नु कुमार निवासी वीरपुर खुद नेहरूग्राम आईडीपीएल ऋषिकेश, बलराम भट्ट निवासी बैराज कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश, राज किशोर निवासी बीरपुर खुर्द नेहरू ग्राम आईडीपीएल ऋषिकेश, पवन नाथ निवासी गली नंबर 6 विस्थापित कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश व दीपक अरोड़ा निवासी गली नंबर 6 विस्थापित आईडीपीएल ऋषिकेश शामिल हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।