उत्तरकाशी, देहरादून और नैनीताल में चरस, अफीम, स्मैक और शराब के साथ छह तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए उत्तरकाशी, देहरादून और नैनीताल में छह तस्करों को पकड़ा। इस दौरान चरस, अफीम, स्मैक और अवैध शराब बरामद की गई।
उत्तरकाशी के पुलिस अक्षीक्षक मणिकांत मिश्रा के मुताबिक 1.4 किग्रा चरस व 764 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए। धरासू पुलिस ने पीपलमंडी चिन्यालीसौड के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया तो वे वापस मुढ़कर भागने का प्रयास करने लगे। उन्हें पकड़कर चरस और अफीम बरामद की गई। आरोपियों में कुशलदास पुत्र स्व रन्तुदास निवासी ग्राम कोठी महरुली जनपद टिहरी गढवाल और इसी गांव का तेग सिंह पुत्र हुकम सिंह हैं। एसपी ने इन तस्करों को पकड़ने वाली टीम को दो हजार रुपये के इनाम की घोषणा की।
स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
देहरादून में नेहरू कालोनी पुलिस ने 7.85 ग्राम स्मैक और एक इलैक्ट्रॉनिक तराजू के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जोगीवाला चौकी बैरियर पर एक एक्टिवा सवार युवक की तलाशी लेने पर ये स्मैक बरामद की गई। आरोपी की पहचान बादल राय पुत्र प्रेम चंद्र राय निवासी राजीव नगर कंडोली थाना रायपुर देहरादून के रूप में की गई।
राजपुर पुलिस ने होंडा सिटी कार से बरामद की शराब
देहरादून में राजपुर पुलिस ने होंडा सिटी कार से विस्की की आठ पेटियां बरामद की। इसमें 384 पव्वे भरे हुए थे। आइटी पार्क चौक पर चेकिंग के दौरान ये बरामदगी की गई। इस दौरान राहुल कुमार पुत्र स्व. मदन सिंह निवासी ग्राम चमरिया लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया।
झाड़ियों में छिपा रखी थी शराब
ऋषिकेश पुलिस ने झाड़ियों में छुपा कर रखी गई 10 पेटी (480 पव्वे)अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक एक सूचना पर जेजे ग्लास फैक्ट्री के सामने की झाड़ियों से उक्त शराब बरामद करते हुए रीनू कुमार उर्फ रिंकू पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी जेजे ग्लास के सामने हनुमान मंदिर गुमानीवाला ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया। वह मूल रूप से ग्राम नवादा थाना हल्दौर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी है।
उधर नैनीताल जिले में मुखानी पुलिस ने एक अभियुक्त निवासी प्रेमपुर लोसज्ञानी को 30 पाउच लगभग 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।