शराब, स्मैक और गांजा के महिला सहित छह तस्कर गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में शराब पिलाने का आरोपी भी धरा
देहरादन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए शराब, स्मैक और गांजा के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें एक महिला तस्कर भी है। वहीं, रेस्टोरेंट में शराब पिलाने के एक आरोपी भी भी पकड़ा गया।
क्लेमंटाउन पुलिस ने 10 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक मोरोवाला से बलूनी स्कूल की तरफ जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया गया आरोपी मनोज कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी परतापुर, अलीगढ़ उत्तर प्रदेश हाल निवासी ब्राह्मण वाला देहरादून है। उससे पूछताछ में बताया कि उक्त गांजा उसने राजू निवासी सपेरा बस्ती मोथरोवाला से खरीदा था। इसे बेचने जा रहा था। दूसरे आरोपी को पुलिस तलाश कर रही है।
महिला सहित तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार
विकासनगर पुलिस ने हरबर्टपुर से 07 ग्राम हेरोइन (स्मैक) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इसकी कीमत 52 हजार रुपये बताई गई। आरोपियों में आरिफ पुत्र केसर अली निवासी ढाकी सहसपुर जनपद देहरादून और गुलजार पुत्र घसीटा निवासी ग्राम ढाकी हैं। वहीं, सेलाकुई पुलिस ने 11.29 ग्राम स्मैक ( हेरोईन) के साथ एक शातिर महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। उसे पेट्रोल पंप सेलाकुई के निकट गिरफ्तार किया गया।
आरोपी कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय सतपाल निवासी ग्राम हरिपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून एक शातिर किस्म की स्मैक तस्कर है जो सहारनपुर मिर्जापुर से स्मैक खरीद कर पछवादून में अवैध रुप से मजदूरो व छात्रों को फुटकर दामो मे बेचती है। बरामद स्मैक की कीमत करीब एक लाख सत्तर हजार रुपये है।
उधर रायपुर पुलिस ने 15.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से स्मैक बेचकर कमाए हुए 31400 रुपये भी बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक आरोपी जीत सिंह उर्फ जॉनी पुत्र जसपाल सिंह निवासी महादेव कॉलोनी थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता सेलाकुई नियर शिव मंदिर थाना सेलाकुई देहरादून है। उसे ओएफडी स्टेडियम रायपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।
रेस्टोरेंट में शराब पिलाने का आरोपी गिरफ्तार
सहसपुर पुलिस ने रेस्टोरेंट में शराब पिलाने पर दुकान स्वामी को किया गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने जीआईसी हरबर्टपुर के पास आशु रेस्टोरेंट के मालिक आशु पुत्र मोहनलाल निवासी फतेहपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून को अवैध रूप से शराब पिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
वहीं, सहसपुर पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक शेरपुर क्षेत्र से आरोपी धीरज पुत्र स्व अतर सिंह निवासी शेरपुर थाना सहसपुर देहरादून को प्लास्टिक के केन में शराब ले जाते हुए पकड़ा गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।