बादल फटने से पिथौरागढ़ और नेपाल में छह मौत, कई जिलों में यलो अलर्ट, पहाड़ों में सड़कें अवरुद्ध, गर्मी से मिलेगी राहत
पिथौरागढ़ और नेपाल में तबाही
शुक्रवार की रात भी पहाड़ों पर हुई तेज बारिश से भारत-नेपाल सीमा पर तबाही मच गई है। रात्रि लगभग एक बजे के आसपास नेपाल के लास्कु के पास बादल फटने से लास्कु नाले ने विकराल रूप ले लिया। इससे पिथौरागढ़ और नेपाल में भारी तबाही मची। भारत में एक महिला और नेपाल में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। नेपाल में चार लोग अभी भी लापता हैं। हाईवे में एलधारा के पास मलबा आने से धारचूला के मल्ली बाजार में सड़क पर मलबा और पानी भर गया है। वाहन मलबे में दबे हैं।50 से ज्यादा मकान जलमग्न हो गए। नाले के साथ आए मलबे से काली नदी का प्रवाह प्रभावित हो गया। खोतिला व्यासनगर के पास काली नदी में लगभग दो किमी लंबी झील बनने से खोतिला के नदी किनारे स्थित व्यासनगर के 50 से अधिक मकान जलमग्न हो गए। व्यासनगर के ग्रामीणों में मल्ला खोतिला की तरफ दौड़ लगा दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
काली नदी किनारे धारचूला नगर पालिका की गौशाला ध्वस्त हो पांच गायें बह गईं। तटबन्ध बह गए। खोतिला में पुल बह गया। सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन, राजस्व दल, एसडीआरएफ, पुलिस राहत कार्य मे जुटे है। हैलीकॉप्टर से राहत सामग्री खोतिला पहुचाई जा रही है। प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज के मौसम का हाल
देहरादून में शुक्रवार की आधी रात के बाद से शुरू हुई बारिश शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक जारी रही। दिन चढ़ने के साथ ही आसमान से बादल छंट गए और धूप खिल गई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज राज्य के अनेक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। आज 10 सितंबर को देहरादून, चंपावत, टिहरी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 11 सितंबर से लेकर 14 सितंबर तक राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। 11 सितंबर को देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर, 12 सितंबर को बागेश्वर, देहरादून, चंपावत, 13 सितंबर को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून जिले में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश यलो अलर्ट है। 14 सितंबर को पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं बहुत भारी से भारी बारिश हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
शनिवार 10 सितंबर की सुबह करीब साढ़े 11 बजे देहरादून का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके बाद 11 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक देहरादून में अधिकतम तापमान 26 डिग्री से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। साथ ही इन दिनों हर दिन देहरादून में कहीं कहीं बारिश की संभावना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।