राजस्थान में बिजली की लटकती तार की चपेट में आने से बस में लगी आग, छह की मौत, 17 घायल

राजस्थान के जालौर जिले में बड़ा हादसा हो गया। बिजली के तार की चपेट में आने से एक बस में आग लग गई। हादसे में चालक, परिचालक सहित छह लोगों की मौत हो गई। हादसा शनिवार की देर रात करीब 10.30 बजे हुआ। 17 गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजस्थान के जालौर के महेशपुरा में हुए इस हादसे में बस चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चार अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। बताया जा रहा है कि यह बस रास्ता भटक कर गांव के बीच आ गई थी। यात्रियों से भरी यह बस मांडोली से ब्यावर के लिए निकली थी। रात में रास्ता भटक गई। रास्ता भटकने की वजह से बस महेशपुरा गांव में घुस गई थी। गांव में 11 केवी की लाइन के बिजली का तार बस से टच हो जाने के कारण उसमें आग लग गई।




