पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर छह भाजपाई पार्टी से निष्कासित, पीएम मोदी की वर्चुअल सभा स्थगित
उत्तराखंड में बागी प्रत्याशी बीजेपी के लिए मुसीबत बन गए हैं। मनाने के बावजूद नहीं मानने पर छह लोगों को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है। पार्टी से निष्कासित किए गए सदस्यों मे टीका प्रसाद मैखुरी कर्ण प्रयाग, महावीर सिंह रागंड़ धनौल्टी, जितेंद्र नेगी डोईवाला, धीरेन्द्र चौहान कोटद्वार, मनोज शाह भीमताल तथा राजकुमार ठुकराल रुद्र्पुर है। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मोदी की चुनाव वर्चुअल सभा स्थगित
उत्तराखंड में खराब मौसम को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार को होने वाली वर्चुअल सभा स्थगित कर दी गई है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में खराब मौसम के चलते संगठन स्तर से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही अन्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।