दून में स्मैक, चरस और अवैध शराब के साथ महिला सहित छह गिरफ्तार

मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दून पुलिस ने स्मैक, चरस, अवैध शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। विकासनगर पुलिस ने दो तस्करों को 5.75 ग्राम स्मैक (हेरोइन) के साथ पकड़ा। पुलिस के मुताबिक विकासगर रोड हरर्बटपुर में चेकिंग के दौरान दिनेश कुमार पुत्र सुखदेव सिंह निवासी वार्ड नंबर 5 रामबाग हरबर्टपुर और शुभम पुत्र स्वर्गीय गरीबदास निवासी वार्ड नंबर 5 रामबाग से उक्त स्मैक बरामद की गई।
180 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार
सेलाकुई पुलिस ने एक तस्कर को 180 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक सारना नदी शिवनगर से शमशाद पुत्र रसीदनिवासी मिर्जापुर पोल गाडा रोड थनॎा मिर्जापुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एक शातिर किस्म का चरस तस्कर है। वह मिर्जापुर से चरस लाकर पछवादून इलाके में मजदूरों को छात्रों को बेचता था।
इंडिका वाहन से बरामद की गई 13 पेटी शराब
डोईवाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक इंडिका वाहन से 13 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। लच्छीवाला टोल टैक्स बैरियर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने ये शराब पकड़ी। पुलिस ने वाहन चालक शाकिब पुत्र नसीम निवासी मच्छी मौहल्ला, मच्छी कम्पनी के पास रुडकी थाना सिविल लाईन रुडकी जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वाहन को भी सीज कर दिया।
देशी शराब बरामद
वहीं, राजपुर पुलिस ने देशी शराब के 55 पव्वों के साथ एक तस्कर को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक काठबंगला पुल के पास से उक्त तस्कर को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान हरविंदर उर्फ मन्नू पुत्र मंजीत सिंह वार्ड नंबर 10 देवी नगर सिरमौर हिमाचल प्रदेश हाल निवासी ब्रह्मावाला खाला थाना रायपुर जनपद देहरादून के रूप में हुई।
शराब के साथ महिला गिरफ्तार
पटेलनगर पुलिस ने पांच लीटर कच्ची शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शीला देवी पत्नी वीर सिंह निवासी नयागांव को रावत होटल नया गांव के निकट शराब के साथ पकड़ा।
सट्टे की खाईबाड़ी में एक गिरफ्तार
विकासनगर पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी नंदकिशोर पुत्र अमृतलाल निवासी एटन बाग हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर है। उससे 20440 रुपये सट्टे की रकम बरामद की गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।